कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 19 - Computer Objective Question Paper Set 19


(1) योटाबाइट (YB) इसके बराबर होता है:
1. 230
2. 270

3. 250
4. 280
------------------------------------------------
Correct Answer –
4. 280
------------------------------------------------
(2) एक बाइट, डाटा के एक ............... को संभाल सकता है।
1. बिट
2. बाइनरी डिजिट
3. कैरेक्‍टर
4. न्‍यूमेरिक
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. कैरेक्‍टर
------------------------------------------------

(3) स्‍प्रेडशीट, फोटो एडिटिंग, पॉवरप्‍वाइंट, वर्ड डॉक्‍यूमेंट निम्‍न का उदाहरण है:
1. एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर
2. सिस्‍टम सॉफ्टवेयर
3. प्‍लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
4. ओएस सॉफ्टवेयर
------------------------------------------------
Correct Answer –
1. एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर
------------------------------------------------

(4)  स्‍पीकर एक.........डिवाइस होता है।
1. आउटपुट
2. इनपुट
3. मेमोरी
4. स्‍टोरेज
------------------------------------------------
Correct Answer –
1. आउटपुट
------------------------------------------------

(5) निम्‍नलिखित में से कौन सी एक कम्‍प्‍यूटर लैंग्‍वेज है?
 1. जावा
 2. विंडोज
 3. एंड्रॉयड
 4. मैक ओएस
------------------------------------------------
Correct Answer –
1. जावा
------------------------------------------------

(6) एमएस एक्‍सेल में ,''#VALUE" इसे संदर्भित करता है:
1. मान का जोड़
2.अंकीय मान का सबस्क्रिप्‍ट
3. मान में त्रुटि
4. फॉन्‍ट वैल्‍यू
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. मान में त्रुटि
------------------------------------------------

(7) निम्‍नलिखित में से क्‍या एक एक्‍सेल चार्ट है?
1. टेबल ऑफ कंटेन्‍ट्स
2. स्‍मार्ट आर्ट
3. 3­-D बार
4. बुकमार्क
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. 3­-D बार
------------------------------------------------

(8) मोजिला फॉयरफॉक्‍स निम्‍न के अंतर्गत आता है:
1. कम्‍पाइलर
2. आईपी एड्रेस
3. ब्राउज़र
4. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. ब्राउज़र
------------------------------------------------

(9) किसी कम्‍युनिकेशन चैनल के माध्‍यम से एक कम्‍प्‍यूटर से किसी फाइल की कॉपी, दूसरे कम्‍प्‍यूटर में ले जाना निम्‍न कहलाता है:
1.फाइल एन्क्रिप्‍शन
2. फाइल ट्रांसफर
3.फाइल मॉडिफिकेशन
4. फाइल कॉपिंग
------------------------------------------------
Correct Answer –
2. फाइल ट्रांसफर
------------------------------------------------

(10)  पोर्ट्रेट और लैंडस्‍केप मोड,................. के दो प्रकार के होते है।
1. पेज ओरिएंटेशन
2. पेपर साइज़
3.पज लेआउट
4. पेज कलर
------------------------------------------------
Correct Answer –
1. पेज ओरिएंटेशन
------------------------------------------------

(11) PDF  का पूर्ण रूप्‍ होता है:
1. प्‍लेटफॉर्म डिपेंडेन्‍ट फाइल्‍स
2. प्‍लेन डाटा फाइल्‍स
3. पोर्टेबल डॉक्‍यूमेंट फॉर्मेट
4. पोर्टेबल डिपेंडेन्‍ट फॉर्मेट
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. पोर्टेबल डॉक्‍यूमेंट फॉर्मेट
------------------------------------------------

(12)  एमएस वर्ड में, Ctrl+I का क्‍या कार्य होता है?
1. सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को बोल्‍ड कर देता है।
2. सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को अगले बड़े आकार में रूपांतरित कर देता है।
3. सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को इटैलिक कर देता है।
4. कैरिज रिटर्न जोड़ती है।
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को इटैलिक कर देता है।
------------------------------------------------

(13) फॉयरवॉल क्‍या है?
1. एक स्‍थापित नेटवर्क जो‍कि रिफरेंस प्‍वाइंट को परफॉर्म करता है।
2. सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल एक पब्लिक नेटवर्क से प्राईवेट नेटवर्क को अलग करने में इस्‍तेमाल किया जाता है।
3. एक वायरस जो मैक्रोज को संक्रमित करता है।
4. एक पूर्वनिर्धारित एन्क्रिप्‍शन कुंजी,जिसका इस्‍तेमाल इनक्रिप्‍ट और डिक्रिप्‍ट डाटज्ञ ट्रांसमिशन में किया जाता है।
------------------------------------------------
Correct Answer –
2. सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल एक पब्लिक नेटवर्क से प्राईवेट नेटवर्क को अलग करने में इस्‍तेमाल किया जाता है।
------------------------------------------------

(14) एक माइक्रोकम्‍प्‍यूटर में कम से कम  एक इनपुट यूनिट,एक आउटपुट यूनिट, एक माइक्रोप्रॉसेसर यूनिट तथा एक.........शामिल होता है।
1. मेमोरी यूनिट
2. नेटवर्क
3. प्रिंटर
4. स्‍टेबलाइजर
------------------------------------------------
Correct Answer –
1. मेमोरी यूनिट
------------------------------------------------

(15) जब डाटा लिस्‍ट फॉर्मेट में हो, तब एमएस वर्ड में .............. का इस्‍तेमाल इसे स्‍पष्‍ट तौर पर प्रदर्शित करने के लिए होता है।
1. लाइन स्‍पेसिंग
2. बुलेट
3. केस चेंज
4. सॉर्टिंग
------------------------------------------------
Correct Answer –
2. बुलेट
------------------------------------------------

(16) ............हर भागीदार के सहयोग को स्‍क्रीन पर उन लोगों के लिए दर्शाता है जो इस वार्ता में बाहरी तौर पर हिस्‍सेदार हैं।
1. राउटर
2. होस्‍ट
3. मल्‍टीकास्‍ट बैक बोन
4. इंटरनेट रिले चैट
------------------------------------------------
Correct Answer –
4. इंटरनेट रिले चैट
------------------------------------------------

(17)  एक सैटेलाइट को डाटा प्रेषित करने से संबंधित शब्‍द निम्‍न है:
1. डाउनलिंक
2. मॉडयूलेट
3. डिमॉडयूलेट
4. अपलिंक
------------------------------------------------
Correct Answer –
4. अपलिंक
------------------------------------------------

(18) एमएस वर्ड 2007 में, फाइल एक्‍सटेंशन की चौड़ाई ....... कैरेक्‍टर्स की होती है।
1. 4
2. 2
3. 3
4. 5
------------------------------------------------
Correct Answer –
1. 4
------------------------------------------------

(19) आपको मि. कार्तिक से एक मेल प्राप्‍त हुआ और उसी मेल को आपको मि. राजेश को भेजना है। आपको मेल भेजने के लिए किस विकल्‍प का चयन करना होगा?
1. रिप्‍लाई
2. न्‍यू
3. फॉरवर्ड
4. रिप्‍लाई ऑल
------------------------------------------------
Correct Answer –
3. फॉरवर्ड
------------------------------------------------

(20) डॉक्‍यूमेंट को इसमें स्‍टोर किया जा सकता है:
1. सिर्फ ड्राइव
2. सिर्फ फोल्‍डर
3. सिर्फ सब – फोल्‍डर्स
4. उपरोक्‍त सभी
------------------------------------------------
Correct Answer –
4. उपरोक्‍त सभी
------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments