कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 7 - Computer Objective Question Paper Set 7


(1)  ................गूगल द्वारा जारी इंटरनेट ब्राउज़र है।
1. फॉयफॉक्‍स
2. नेटस्‍केप


3. क्रोम
4. सफारी
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. क्रोम
-----------------------------------------

(2) FTP का तात्‍पर्य है:
1. फाइल ट्रांसफर प्रोग्राम
2. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
3. फाइल ट्रांसफर पोर्ट
4. फाइल ट्रांसफर पिन
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
-----------------------------------------

(3) ब्राउज़र में वह बॉक्‍स जहॉं हम यूआरएल टाइप कर सकते हैं, .......... कहलाता है।
1. स्‍टेटस बार
2. टेक्‍स्‍ट बार
3. एड्ड्रेस बार
4. स्‍क्रॉल बार
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. एड्ड्रेस बार
-----------------------------------------

(4) एमएस वर्ड में 'Ctrl+U' निम्‍न कार्य करता है:
1. हाइलाइटर किये गए शब्‍द या वाक्‍य को रेखांकित करता है
2. आपको नियंत्रित करता है
3. शब्‍द या वाक्‍य को बोल्‍ड करता है
4. फॉन्‍ट के आकार को कम करता है
-----------------------------------------
Correct Answer -

1. हाइलाइटर किये गए शब्‍द या वाक्‍य को रेखांकित करता है
-----------------------------------------

(5) एमएस वर्ड में, डॉक्‍यूमेंट के आरंभ में एक सूची लिसमें अध्‍यायेां के नाम या शीर्षक, पृष्‍ठ संख्‍याओं के साथ होती है, .............. कहलाती है।
1. इंडेक्‍स
2. टेबल ऑफ कंटेन्‍टस
3. रेफरेंसेज
4. टेबल ऑफ फिंगर्स
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. टेबल ऑफ कंटेन्‍टस
-----------------------------------------

(6) निम्‍नलिखित में से कौन एक कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर नहीं हैं?
1. माउस
2. मॉनिटर
3. की-बोर्ड
4. एंटीवाइरस
-----------------------------------------
Correct Answer -

4. एंटीवाइरस
-----------------------------------------

(7) एमएस वर्ड में प्रिटिंग के दौरान निम्‍नलिखित में से किस पेज ओरिएंटेशन का उपयोग किया जाता है?
1. रेगुलर
2. स्‍टैंडर्ड
3. पोर्ट्रेट
4. प्‍लेन
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. पोर्ट्रेट
----------------------------------------- 

(8) एमएस वर्ड 2007 में, कुंजी''Ctrl+='' का क्‍या प्रभाव होता है?
1. सुपरस्क्रिप्‍ट
2. सबस्क्रिप्‍ट
3. ऑल कैप्‍स
4. शेडो
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. सबस्क्रिप्‍ट।
----------------------------------------- 

(9) .................एक सेकंडरी मेमोरी डिवाइस है:
1. सी.पी.यू.
2. ए.एल.यू.
3. फ्लॉपी डिस्‍क
4. माउस
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. फ्लॉपी डिस्‍क
----------------------------------------- 

(10) स्‍टैंडर्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल है:
1. TCP/IP
2. UDP
3. FTP
4. WWW
-----------------------------------------
Correct Answer -

1. TCP/IP
----------------------------------------- 

(11) एक उपयोगकर्ता जब कम्‍प्‍यूटर ऑन करता है, तब ऑपरेटिंग सिस्‍टम के आरंभ होने की प्रक्रिया कहलाती है:
1. स्‍टारिंग
2. लोडिंग
3. बूटिंग
4. टर्न ऑन
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. बूटिंग
-----------------------------------------

(12) निम्‍नलिखित में से किस फाइल में रेडीमेड स्‍टाइल होती है, जिनका उपयोग वर्ड डॉक्‍यूमेंट के लिए किया जाता है?
1. मैजिक वेंड्स
2. लेटर्स
3. टेम्‍प्‍लेट्स
4. प्रेर्जेंटेशन
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. टेम्‍प्‍लेट्स
----------------------------------------- 

(13) CD-ROM का तात्‍पर्य है:
1. कॉम्‍पेक्‍ट डिस्‍क रीड ओन्‍ली मेमोरी
2. कॉमर्शियल डिस्‍क रीड ओन्‍ली मेमोरी
3. कॉम्‍पेक्‍ट डिस्‍क रीड ओन्‍ली मशीन
4. कॉम्‍पेक्‍ट डिस्‍केटे रीड ओन्‍ली मेमोरी
-----------------------------------------
Correct Answer -

1. कॉम्‍पेक्‍ट डिस्‍क रीड ओन्‍ली मेमोरी
-----------------------------------------

(14) सबसे पहली गणना करने वाली डिवाइस है।
1. कैल्‍कुलेटर
2. एबेकस
3. डिफरेंस इंजन
4. एनालिटिकल इंजन
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. एबेकस
----------------------------------------- 

(15) निम्‍नलिखित में से कौन सी लाइन स्‍पेसिंग एमएस-वर्ड 2007 में अमान्‍य है?
1. मल्टिपल
2. सिंगल
3. ट्रिपल
4. डबल
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. ट्रिपल
-----------------------------------------

(16) ईमेल द्वारा भेजे गए अवांछित संदेशों को ....... कहा जाता है।
1. विज्ञापन
2. स्‍पेम
3. प्रचार
4. सूचनापत्र
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. स्‍पेम
-----------------------------------------

(17) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 तथा माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल 2007 फाइल्‍स के डिफॉल्‍ट एक्‍सटेंशन क्रमश: ........ तथा ........ है।
1. .doc, .xsl
2. .doc, .xml
3. .docx, .xlsx
4. .docx, .xml
-----------------------------------------
Correct Answer -

3. .docx, .xlsx
----------------------------------------- 

(18) एमएस एक्‍सेल में वह सिंगल स्‍प्रेडशीट जिसमें पंक्तियों तथा स्‍तंभों द्वारा आयोजित सेल होती है ....... कहलाती है।
1. वर्कनोट
2. वर्कशीट
3. टेबल
4. पेज
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. वर्कशीट
----------------------------------------- 

(19) एमएस एक्‍सेल में, पिछले वर्कशीट में स्‍थानांतरित करने के लिए किस शॉर्ट-कट कुंजी का उपयोग किया जाएगा?
1. Alt+pgUp
2. Ctrl+ PgUp
3. Alt+PgDn
4. Ctrl+PgUp
-----------------------------------------
Correct Answer -

2. Ctrl+ PgUp
----------------------------------------- 

(20) पूरे डॉक्‍यूमेंट को देखने के लिए निम्‍नलिखित में से किस प्रिंट कमांड का चुनाव करना चाहिए?
1. प्रिंट प्रीव्‍यू
2. प्रिंट ऑल
3. प्रिंट 1-5
4. प्रिंट नल
-----------------------------------------
Correct Answer -

1. प्रिंट प्रीव्‍यू
-----------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments