कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 8 - Computer Objective Question Paper Set 8


(1)  एमएस ऐक्‍सल में, कॉलमों को A से लेकर Z कॉलम पहुँचने तक नम्‍बर्ड किया जाता है। Z कॉलम के बाद, सीरिज .......... से शुरू हो जाती है और इसी प्रकार आगे बढ़ती रहती है।
1. AA, AB, .....
2. A1, A2, ......


3. 1A, 2B, ......
4.  11A, 22B, .....
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. AA, AB, .....
-----------------------------------------------

(2) एक वेबसाइट.......... कुकी होती है:
1. गैर-अस्थिर
2. अस्थिर
3. अस्‍थायी
4. सैद्धांतिक
-----------------------------------------------
Correct Answer -

3. अस्‍थायी
-----------------------------------------------

(3) ई-मेल का पूर्ण रूप होता है।
1. इलेक्‍ट्रॉनिक मैन
2. इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक मेल
3. इलेक्‍ट्रॉनिक मेल
4. इंजन मेल
-----------------------------------------------
Correct Answer -

3. इलेक्‍ट्रॉनिक मेल
-----------------------------------------------

(4) .............. का मुख्‍य उद्देश्‍य आपके कम्‍प्‍यूटर में इंटरनेट के माध्‍यम से अनाधिकृत एक्‍सेस की रोकथाम करना होता है।
1. पॉपअप ब्‍लॉकर
2. फॉयरवॉल
3. स्‍पाईवेयर ब्लॉकर
4. स्‍पैम असैसिन
-----------------------------------------------
Correct Answer -

2. फॉयरवॉल
-----------------------------------------------

(5) निम्‍न में से क्‍या एक कम्‍प्‍यूटर क्‍लासीफिकेशन (वर्गीकरण) है?
1. सुपरकम्‍प्‍यूटर
2. विंडोज
3. एंड्रॉयड
4. मैक ओएस
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. सुपरकम्‍प्‍यूटर
-----------------------------------------------

(6) एमएस एक्‍सेल में, सेव फाइल का एक्‍सटेंशन क्‍या है?
1. .xls
2. .xks
3. .xbs
4. .xos
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. .xls
-----------------------------------------------

(7) एमएस वर्ड 2007 में, हम कैरेक्‍टर्स का निम्‍नलिखित मैनर'diamond' में किस प्रकार सेट कर सकते हैं?
1. छोटे फॉन्‍ट्स का उपयोग करके
2. स्‍ट्राइकथ्रु के रूप में फॉन्‍ट को सेट करना
3. टेक्‍स्‍ट को शीर्ष पर इंडेन्‍ट करके
4. स्‍मार्टआर्ट का उपयोग करके
-----------------------------------------------
Correct Answer -

2. स्‍ट्राइकथ्रु के रूप में फॉन्‍ट को सेट करना
----------------------------------------------- 

(8) प्राप्‍त मेल को किसी दूसरे व्‍यक्ति को भेजने के लिए आपको उसी मेल को ...... करना पड़ेगा
1. रिप्‍लाई टू
2. फॉरवर्ड
3. रिप्‍लाई ऑल
4. कॉपी
-----------------------------------------------
Correct Answer -

2. फॉरवर्ड
----------------------------------------------- 

(9) एक मेगाबाइट के बराबर कितने बाइट होते हैं?
1. 210 बाइट
2. 220 बाइट
3. 230 बाइट
4. 240 बाइट
-----------------------------------------------
Correct Answer -

2. 220 बाइट
----------------------------------------------- 

(10)  जिस प्रकार एमएस एक्‍सेल में सेल के निर्धारित सेट में नम्‍बरों की गणना की जाती है, को जानने के लिए किस व्‍यंजक (एक्‍सप्रेशन ) का इस्‍तेमाल किया जाता है?
1. फॉर्मूला
2. फील्‍ड
3. डाटा
4. क्‍वेरी
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. फॉर्मूला
----------------------------------------------- 

(11) एमएस वर्ड डॉक्‍यूमेंट 2007 में, लिम्‍न में से कौन की शॉर्टकट की, डाम्‍क्‍यूमेंट में से किसी भाग को कॉपी करने के लिए प्रयुक्‍त होती है?:
1. CTRL+N
2. CTRL+O
3. CTRL+C
4. CTRL+S
-----------------------------------------------
Correct Answer -

3. CTRL+C
-----------------------------------------------

(12)  एमएस वर्ड में किसी ऑपरेशन को 'undo' करने के लिए इनमें से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
1. Ctrl+X
2. Ctrl+O
3. Ctrl+Z
4. Ctrl+N
-----------------------------------------------
Correct Answer -

3. Ctrl+Z
----------------------------------------------- 

(13) एक वर्ड प्रॉसेसर का सर्वश्रेष्‍ठ रूप से उपयोग निम्‍न के लिए किया जाता है:
1. चित्र को पेंट करने के लिए
2. डायग्राम बनाने के लिए
3. स्‍टोरी टाइप करने के लिए
4. आय और व्‍यय निकालने कि लिए
-----------------------------------------------
Correct Answer -

3. स्‍टोरी टाइप करने के लिए
-----------------------------------------------

(14)  एक कम्‍प्‍यूटर में मात्र एक ही प्रॉसेसर होता है जिसे निम्‍न नाम से जाना जाता है:
1. यूनिप्रॉसेसर
2. मल्‍टीप्रासेसर
3. मल्‍टीथ्रेडेड
4. मल्‍टी-मीटर
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. यूनिप्रॉसेसर
-----------------------------------------------

(15) एक स्‍टैंडर्ड की बोर्ड में कितनी 'Ctrl' की उपलब्‍ध होती हैं?
1. 1
2. 2
3. 3
4. 4
-----------------------------------------------
Correct Answer -

2. 2
-----------------------------------------------

(16) निम्‍नलिखित में से किस कुंजी का इस्‍तेमाल एक वर्ड या लाइन को डिलहट करने के लिए किया जाता है?
1. Alt
2. Shift
3. Insert
4. Backspace
-----------------------------------------------
Correct Answer -

4. Backspace
-----------------------------------------------

(17)  एक कम्‍प्‍यूटर के चार प्रमुख कार्यों का निम्‍न में से कौन सा क्रम सही है?
1. प्रॉसेस, आउटपुट, इनपुट, स्‍टोरेज
2. इनपुट, आउटपुट, प्रॉसेस, स्‍टोरेज
3. प्रॉसेस, स्‍टोरेज , इनपुट , आउटपुट
4. इनपुट, प्रॉसेस, आउटपुट, स्‍टोरेज
-----------------------------------------------
Correct Answer -

4. इनपुट, प्रॉसेस, आउटपुट, स्‍टोरेज
-----------------------------------------------

(18) 'TXT' एक्‍सटेंशन, सामान्‍य रूप से किस प्राकर की फाइल को संदर्भित करता हैं?
1. टेक्‍स्‍ट फाइल
2. इमेज फाइल
3. ऑडियो फाइल
4. एडोब एक्रोबेट फाइल
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. टेक्‍स्‍ट फाइल
----------------------------------------------- 

(19) निम्‍न में से कौन सी एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
1. ओसीआर
2. कीबोर्ड
3. मॉनिटर
4. एमआईसीआर
-----------------------------------------------
Correct Answer -
3. मॉनिटर
----------------------------------------------- 

(20) इंटरनेट एक ........... है।
1. नेटवर्क्‍स का नेटवर्क
2. वेबसाइट
3. होस्‍ट
4. सर्वर
-----------------------------------------------
Correct Answer -

1. नेटवर्क्‍स का नेटवर्क
-----------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments