कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 17 - Computer Objective Question Paper Set 17


(1) कम्‍प्‍यूटर में इंटरनेट की एक्‍सप्‍लोरिंग के लिए प्रयुक्‍त होने वाला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम..........कहलाता है।
1. वेब ब्राउजर
2. वेब सर्वर


3. सॉफ्टवेयर सर्विस
4. डेटाबेस
----------------------------------------------------
Correct Answer –
1. वेब ब्राउजर
----------------------------------------------------

(2) ADD,MOVE. CMP नीमानिक्‍स(स्‍मृति संकेत) निम्‍न में प्रयूक्‍त होते है:
1. प्रोग्रामिंग C
2. C++
3. DOS
4. असेम्‍ब्‍ली लेग्‍वेज
----------------------------------------------------
Correct Answer –
4. असेम्‍ब्‍ली लेग्‍वेज
----------------------------------------------------

(3) नि‍म्‍नलिखित में से कौन सशक्‍त पासवर्ड के लिए मानक नीति को संतुष्‍ट करता है?
1. GO!dfi5h
2. goldfi55
3. 6014fish
4. 60ld fish
----------------------------------------------------
Correct Answer –
1. GO!dfi5h
----------------------------------------------------

(4)  इंटेल कोर क्‍या है?
1. एक स्‍मृति इकाई
2. एक विद्युत प्रदाय इकाई
3. सूचना प्रसंस्‍करण सॉफ्टवेयर
4. केंद्रीय संसाधन एकक
----------------------------------------------------
Correct Answer –
4. केंद्रीय संसाधन एकक
----------------------------------------------------

(5) एम.एस. एक्‍सेल में,सूत्र निम्‍न से शुरू होता है:
 1.धन (+) चिन्‍ह से
 2. ऋण (-) चिन्‍ह से
 3. से बड़ा (>) चिन्‍ह से
 4. बराबर (=) चिन्‍ह से
----------------------------------------------------
Correct Answer –
4. बराबर (=) चिन्‍ह से
----------------------------------------------------

(6) एक वर्ड दस्‍तावेज में समस्‍त विषयवस्‍तु का चयन करने के लिए कौन की लघु रीति कुंजी है?
1. CTRL + C
2.CTRL + V
3. CTRL +Z
4. CTRL +A
----------------------------------------------------
Correct Answer –
4. CTRL +A
----------------------------------------------------

(7) आउटलुक में निम्‍न टूल का क्‍या उपयोग होता है?

1. सेलेक्‍ट किए गए आइटम को डिलीटेड आइटम्‍स फोल्‍डर में पहुंचाता है
2. वर्तमान आइटम को प्रिंट करता है
3. नया आइटम निर्मित करता है जैसे कि ईमेल संदेश या एपॉइंटमेंट
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------------------------
Correct Answer –
3. नया आइटम निर्मित करता है जैसे कि ईमेल संदेश या एपॉइंटमेंट
----------------------------------------------------

(8) आइपी एड्ड्रेस क्‍या है?
1. यह प्रयोक्‍ता के ई-मेल संदेश के लिए ई-मेल एड्ड्रेस होता है
2. यह कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का एड्ड्रेस होता है
3. यह वेबसाइट का यूआरएल होता है जैसे कि www.flipkart.com
4. यह मोबाइल फोन का सिम नंबर होता है
----------------------------------------------------
Correct Answer –
2. यह कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का एड्ड्रेस होता है
----------------------------------------------------

(9) प्रोसेसर चिप की स्‍पीड को.......में मापा जाता है।
1. Mbps
2. MHz
3. बिट्स प्रति सेकंड
4. बाइट्स प्रति सेकंड
----------------------------------------------------
Correct Answer –
2. MHz
----------------------------------------------------

(10)  एमएस वर्ड में वह अक्षर जो उठा हुआ होता है और बेसलाइन के ऊपर छोटा होता है निम्‍न कहलाता है:
1. आउटलाइन्‍ड
2. रेज्‍ड
3.सुपरस्क्रिप्‍ट
4. सबस्क्रिप्‍ट
----------------------------------------------------
Correct Answer –
3.सुपरस्क्रिप्‍ट
----------------------------------------------------

(11) एमएस एक्‍सेल में निम्‍न में से कौन सी विधि सेल मे डेटा की प्रविष्टि के लिए प्रयुक्‍त नहीं हो सकती है?
1. ऐरो कुंजी दबाना
2. टैब कुंजी दबाना
3. एस्‍केप कुंजी दबाना
4. फॉर्मूला बार की एंटर बटन पर क्लिक करना
----------------------------------------------------
Correct Answer –
3. एस्‍केप कुंजी दबाना
----------------------------------------------------

(12)  निम्‍नलिखिम में से कौन एमएस एक्‍सेल 2007 में फंक्‍शन लाइब्रेरी कैटेगरी में नहीं उपलब्‍ध होती है?
1. लॉजिकल
2. सिरीज
3. फाइनेंशियल
4. टेक्‍स्‍ट
----------------------------------------------------
Correct Answer –
2. सिरीज
----------------------------------------------------

(13) एमएस वर्ड 2007 में ,विकल्‍प लैंडस्‍केप.......... ड्रॉप डाउन में उपलब्‍ध होता है।
1. पेज साइज
2. पेज ओरिएंटेशन
3.  पेपर साइज
4. फॉन्‍ट स्‍टाइल
----------------------------------------------------
Correct Answer –
2. पेज ओरिएंटेशन
----------------------------------------------------

(14) ..........एप्‍पल आइफोन में प्रयुक्‍त होने वाला एक OS होता है।
1. iOS
2. एंड्रॉयड
3. एंड्रॉयड किटकैट
4. LTE
----------------------------------------------------
Correct Answer –
1. iOS
----------------------------------------------------

(15) डेटा के मापन के लिए प्रयुक्‍त होने वाली सबसे छोटी इकाई निम्‍न है:
1. बाइट
2. बिट
3. निब्‍बल
4. बी.सी.डी.
----------------------------------------------------
Correct Answer –
2. बिट
----------------------------------------------------

(16) निम्‍न में से क्‍या एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है?
1. वर्ड प्रोसेसिंग
2. कम्‍प्‍यूटर ग्राफिक्‍स
3. डी.ओ.एस.
4. स्‍प्रेड शीट
----------------------------------------------------
Correct Answer –
3. डी.ओ.एस.
----------------------------------------------------

(17)  पेज लेआउट टैब में, इंडेन्‍ट एवं स्‍पेसिंग विकल्‍प .............. ग्रुप (एमएस वर्ड में) में उपलब्‍ध होते है।
1. पेज सेटअप
2. पेज बेकग्राउंड
3. अरेंज
4. पेराग्राफ
----------------------------------------------------
Correct Answer –
4. पेराग्राफ
----------------------------------------------------

(18) अरबों इंटरकनेक्‍टेड वेबपेजों के संग्रह इसके उपयोग द्वारा ट्रांसफर किए जाते है:
1. HTTP
2. FTP
3. SMTP
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------------------------
Correct Answer –
1. HTTP
----------------------------------------------------

(19) ............. विकल्‍प अधूरी ई-मेल को बिना भेजे इसे रक्षित करने में आपकी सहायता  करता है।
1. ड्रॉफ्ट के रूप में रक्षित करें
2. इन्‍बॉक्‍स
3. प्रेषित आइटम
4. ट्रेश
----------------------------------------------------
Correct Answer –
1. ड्रॉफ्ट के रूप में रक्षित करें
----------------------------------------------------

(20) एमएस एक्‍सेल 2007 में, वर्तनी संबंधी त्रुटियों की जांच के लिए प्रूफिंग टैब में कौन सा विकल्‍प प्रयुक्‍त होता है?
1. स्‍पेलिंग
2. रिसर्च
3. थिसॉरस
4. ट्रांसलेट
----------------------------------------------------
Correct Answer –
1. स्‍पेलिंग
----------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments