कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 10 - Computer Objective Question Paper Set 10


(1)  ............ वह कोड है जो इनपुट के कुछ विशिष्‍ठ क्रम को चिन्हित करता है या घटनाओं के असंभाव्‍य अनुक्रम के द्वारा निश्चित यूजर आईडी से संचालित किया जा रहा होता है।
1. ट्रैप डोर्स
2. ट्रोजन हॉर्स


3. लॉजिक बॉम्‍ब
4.  वायरस
-------------------------------------------
Correct Answer –
1. ट्रैप डोर्स
-------------------------------------------

(2) वह कम्‍प्‍यूटर यूनिट जिसका उपयोग जोड़ने , घटाने, गुणा तथा भाग जैसी गणितीय संक्रियाएं करने के लिए किया जाता है, निम्‍न कहलाती है:
1. अर्थमेटिक एवं लॉजिक यूनिट
2. कंट्रोल यूनिट
3. प्राइमरी मेमोरी
4. सेकंडरी मेमोरी
-------------------------------------------
Correct Answer –
1. अर्थमेटिक एवं लॉजिक यूनिट
-------------------------------------------

(3) एमएस एक्‍सेल में, एक ............... को ऊपर-बाएं कोने में सेल के द्वारा तथा नीचे-दाएं कोने में सेल द्वारा चिन्हित किया जाता है जिन्‍हें एक कोलन द्वारा अलग किया जाता है।
1. वर्कशीट
2. मान
3. सेल रेफरेंस
4. रेंज
-------------------------------------------
Correct Answer –
4. रेंज
-------------------------------------------

(4)  निम्‍नलिख्रित में से कौन सी शॉर्टकट की एक नया डॉक्‍यूमेंट खालती है?:
1. Ctrl+N
2. Ctrl+S
3. Ctrl+C
4. Ctrl+F
-------------------------------------------
Correct Answer –
1. Ctrl+N
-------------------------------------------

(5) आईपी का पूर्ण रूप है:
1. इन्फॉर्मेशन प्रोटोकॉल
2. इंटरनेट प्रोटोकॉल
3. इनेट प्रोटोकॉल
4. इन्‍सर्ट प्रोटोकॉल
-------------------------------------------
Correct Answer –
2. इंटरनेट प्रोटोकॉल
-------------------------------------------

(6) लो लेवल लैंग्‍वेजेज का इस नाम से भी जाना जाता है:
1. सोर्स कोड
2. मिडिल वेयर
3. असेम्‍बली लैंग्‍वेज
4. मशीन लैंग्‍वेज
-------------------------------------------
Correct Answer –
4. मशीन लैंग्‍वेज
-------------------------------------------

(7) निम्‍नलिखित में से क्‍या 'टाइटिल केस' का एक उदाहरण है?
1. Dear Sir
2. dear Sir
3. Dear sir
4. dear sir
-------------------------------------------
Correct Answer –
1. Dear Sir
-------------------------------------------

(8) एक्‍सेल में''D2'' जैसे एक अल्फा न्‍यूमेरिक संयोजक का अर्थ निम्‍न होता है:
1. वर्कबुक एड्रेस
2. वर्कशीट एड्रेस
3. सेल एड्रेस
4. फाइल का नाम
-------------------------------------------
Correct Answer –
3. सेल एड्रेस
-------------------------------------------

(9) एक.... डिवाइस का उपयोग नेटवर्क से अनेक नोड्स को कनेक्‍ट करने के लिए किया जाता है।
1. राउटर
2. रिपीटर
3. मॉडम
4. हब
-------------------------------------------
Correct Answer –
4. हब
-------------------------------------------

(10)  एक्‍सेल फाइल, एक वर्कबुक कहलाती है क्‍योंकि:
1. इसमें टेक्‍स्‍ट और डाटा हो सकता है।
2. इसे परिवर्तित किया जा सकता है।
3. इसमें वर्कशीट तथा चार्ट शीट सहित अनेक शीट हो सकती हैं।
4. इसे बनाने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है।
-------------------------------------------
Correct Answer –
3. इसमें वर्कशीट तथा चार्ट शीट सहित अनेक शीट हो सकती हैं।
-------------------------------------------

(11) आप कम्‍प्‍यूटर ऑन करने और विंडोज में लॉग ऑन करने पर कौन सा  स्‍क्रीन एरिया देखते है?
1. हार्ड डिस्‍क           
2. मॉनिटर
3. डेस्‍कटॉप
4. स्‍टार्ट मेनू
-------------------------------------------
Correct Answer –
3. डेस्‍कटॉप
-------------------------------------------

(12)  एमएस वर्ड का वैध फॉर्मेट है:
1. .jpeg
2. ,png
3. .doc
4. .exe
-------------------------------------------
Correct Answer –
3. .doc
-------------------------------------------

(13)  ईमेल भेजते समय......... लाइन , संदेश की सामग्री के विषय में अवगत कराता है
1. टू
2. सीसी
3. कन्‍टेंट
4. सबजेक्‍ट
-------------------------------------------
Correct Answer –
4. सबजेक्‍ट
-------------------------------------------

(14)  1024 जीबी इसके बराबर होता है:
1. 1 TB
2. 1 GB
3. 1 PB
4. 1 MB
-------------------------------------------
Correct Answer –
1. 1 TB
-------------------------------------------

(15) सेलेक्‍ट की गई सेल्‍स से एमएस एक्‍सेल 2007 में एक चार्ट बनाने के लिए किस की-बोर्ड शार्टकट(दबाई जाने वाली बटन या बटनें) का उपयोग किया जाता है?
1. F5
2. F11
3. F2
4. F7
-------------------------------------------
Correct Answer –
2. F11
-------------------------------------------

(16) जब आप इस सेवा से जुड़ते हैं तो आपका कम्‍पयूटर आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर(ISP) पर एक सर्वर के साथ कम्‍युनिकेट करता है। यह किसे संदर्भित करता है?
1. मॉडम
2. इंटरनेट
3. इंट्रानेट
4. सर्वर
-------------------------------------------
Correct Answer –
2. इंटरनेट
-------------------------------------------

(17)  पीडीसी का पूर्ण रूप है:
1. पास्‍ट डोमेन कंट्रोलर
2. प्राइमरी डोमेन कंट्रोलर
3. पोस्‍ट डिजिटल कार्ड
4. प्राइमरी डोमेन कार्ड
-------------------------------------------
Correct Answer –
2. प्राइमरी डोमेन कंट्रोलर
-------------------------------------------

(18) क्‍या होता है जब आप एमएस एक्‍सेल में एक कॉलम का चयन करते हैं और CTRL, SHIFT and plus(+) को एक साथ दबाते है?
1. टास्‍क मैनेजर विंडो खुलती है।
2. चयनित कॉलम के सभी संख्‍यात्‍मक मानों का योग हेा जाता है।
3. चयनित कॉलम से पहले एक कालम जुड़ जाता है।
4. एक नई वर्कशीट, एक नई वर्कबुक में जुड़ जाती है।
-------------------------------------------
Correct Answer –
3. चयनित कॉलम से पहले एक कालम जुड़ जाता है।
-------------------------------------------

(19) निम्‍नलिखित में से एक स्‍टोरेज डिवाइस कौन सी है?
1. सिर्फ पेन ड्राइव
2. सिर्फ हार्ड डिस्‍क
3. सिर्फ सीडी
4. उपरोक्‍त सभी
-------------------------------------------
Correct Answer –
4. उपरोक्‍त सभी
-------------------------------------------
(20) निम्‍न में से कौन सा शब्‍द, इंटरनेट/ई-मेल से संबंधित है?
1. प्‍लॉटर
2. स्‍लाइड प्रेजेंटेशन
3. बुकमार्क
4. पाई चार्ट
-------------------------------------------
Correct Answer –
3. बुकमार्क
-------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments

Post a Comment