कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 2 - Computer Objective Question Paper Set 2


(1) HTML का उपयोग निम्न में से किसके निर्माण के लिए किया जाता है।
1. वेब सर्वर
2. वर्ड डॉक्यू-मेंट


3. वेब पेज
4. डाटाबेस
------------------------------------------
Correct Answer -

3. वेब पेज
------------------------------------------

(2) प्राइवेट नेटवर्क को बाहरी हमले से बचाने वाली क्रियाविधि .......... कहलाता है।
1. एंटीवायरस
2. फॉयरवॉल
3. सर्च इंजन
4. साइबर क्राइम
------------------------------------------
Correct Answer -

2. फॉयरवॉल
------------------------------------------

(3) आप एक वर्कबुक की तीन प्रतियों को कैसे प्रिेंट कर सकते हैं?
1. मेनू से प्रिंट पर क्लिक करें और 1 से 3 तक प्रिंट पेज को सेलेक्टक करें
2. मेनू से प्रिंट पर क्लिक करें और प्रतियों की संख्या वाले टेक्‍स्‍ट बॉक्सर में 3 टाइप करें
3. Ctrl+P+3 दबाएं
4. उपरोक्त3 सभी
------------------------------------------
Correct Answer -

2. मेनू से प्रिंट पर क्लिक करें और प्रतियों की संख्या वाले टेक्‍स्‍ट बॉक्सर में 3 टाइप करें
------------------------------------------

(4)  एमएस वर्ड 2007 में, प्रिंट प्रिव्यू मेनू में निम्न में से कौन की कमांड उपलब्ध नहीं होती है?
1. ज़ूम
2. प्रिव्यू 
3. पेज सेटअप
4. पैराग्राफ
------------------------------------------
Correct Answer -

4. पैराग्राफ
------------------------------------------

(5) एक स्टोरेज लोकेशन में डाटा रखने की प्रक्रिया ............... कहलाती है।
1. रीडिंग
2. कंट्रोलिंग
3. हैंड शेकिंग
4. राइटिंग
------------------------------------------
Correct Answer -

4. राइटिंग
------------------------------------------

(6) स्टैंडर्ड की बोर्ड में फंक्शन कुंजियों की संख्या ............ होती है।
1. 10
2. 8
3. 11
4. 12
------------------------------------------
Correct Answer -

4. 12
------------------------------------------

(7) MAC एड्रेस .............. बिट होता है।
1. 24
2. 36
3. 48
4. 42
------------------------------------------
Correct Answer -

3. 48
------------------------------------------

(8) .................... कुकीज को ट्रांजिएंट कुकीज के नाम से भी जाना जाता है।
1. थर्ड पार्टी
2. फर्स्टा पार्टी
3. सेशन
4. पर्सिस्टेंट
------------------------------------------
Correct Answer -

3. सेशन
------------------------------------------

(9) कम्यूटर्स की मूल भाषा, जिसमें बाइनरी डिजिटल शून्यों. ओर इकाइयों (बिट्स) की लम्बी शामिल होता है........... कहलाता है।
1. मशीन लैंग्वेज
2. अल्गोलरिथम
3. फ्लो चार्ट
4. हाई लेवल लैंग्वेज
------------------------------------------
Correct Answer -

1. मशीन लैंग्वे
------------------------------------------

(10) एम.एस. एक्से ल में वर्कशीट डेटा का चित्रात्मक निरूपण क्या है?
1. चार्ट
2. क्लिपआर्ट
3. वर्डआर्ट
4. उपरोक्त सभी
------------------------------------------
Correct Answer -

1. चार्ट
------------------------------------------

(11) एम.एस. वर्ड फाइल के लिए एक्सटेंशन निम्न होता है:
1. .txt
2. .rtf
3. .docx
4. .odt
------------------------------------------
Correct Answer -

3. .docx
------------------------------------------

(12) LAN का विस्तृत रूप क्या है?
1. लो-लेवल एक्सेस नेटवर्क
2. लोकल एरिया नेटवर्क
3. लोड एडजस्टिंग नेटवर्क
4. लोअर एरिया नेटवर्क
------------------------------------------
Correct Answer -

2. लोकल एरिया नेटवर्क
------------------------------------------

(13) कितने बाइट एक गीगाबाइट के बराबर होते हैं?
1. 210 bytes / 210 बाईट
2. 220 bytes / 220 बाईट
3. 230 bytes / 230 बाईट
4. 240 bytes / 240 बाईट
------------------------------------------
Correct Answer -

3. 230 bytes / 230 बाईट
------------------------------------------

(14) एक्सेल में "Qtr 1, Qtr 2, Qtr 3" निम्न का उदाहरण है:
1. फॉर्मूला
2. फंक्शून
3. सिरीज़
4. सिंटैक्स‍
------------------------------------------
Correct Answer -

3. सिरीज़
------------------------------------------

(15) एम.एस. वर्ड डॉक्यूमेंट 2007 में निम्नै में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी, डॉक्यू मेंट में से किसी भाग को कट करने के लिए प्रयुक्त होती है?
1. CTRL + C
2. CTRL + X
3. CTRL + N
4. CTRL + V
------------------------------------------
Correct Answer -

2. CTRL + X
------------------------------------------

(16) ASCII एक कोडिंग सिस्टोम है जो ............... विभिन्न कैरेक्टर प्रदान करता है।
1. 128
2. 357
3. 1024
4. 2024
------------------------------------------
Correct Answer-

1. 128
------------------------------------------

(17) वर्ड डॉक्यूमेंट को (एम.एस. वर्ड 2007 में) निर्दिष्ट लोकेशन में सेव करने के लिए, आपको आफिस बटन में ........... पर क्लिक और सेलेक्ट करना होगा।
1. सेव (Save)
2. सेव एज (Save As)
3. ओपन (Open)
4. न्यू- (New)
------------------------------------------
Correct Answer-

2. सेव एज (Save As)
------------------------------------------

(18) एम.एस. वर्ड में सेलेक्टेड टेक्‍स्‍ट पर 'Align Center' का इस्तेमाल करने के लिए किस शॉर्टकट-की का इस्तेमाल करना होगा?
1. CTRL + R
2. CTRL + J
3. CTRl + U
4. CTRL + E
------------------------------------------
Correct Answer-

4. CTRL + E
------------------------------------------

(19) जब हम किसी फाइल को केवल डिलीट कुंजी का उपयोग कर डिलीट करते हैं, तब फाइल .......... में चली जाती है।
1. माय कंप्यूटर
2. रिसायकल बिन
3. डाउनलोड
4. नेटवर्क नेबरहुड
------------------------------------------
Correct Answer-

2. रिसायकल बिन
------------------------------------------

(20) स्प्रेडशीट का निर्माण करने और फॉर्मेट करने के लिए प्रयुक्क होने वाला एक टूल है।
1. एडॉब फोटोशॉप सीएस
2. माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉईंट
3. माईक्रोसोफ्ट एक्सेल
4. इंटरनेट एक्लोक्सरर
------------------------------------------
Correct Answer-

3. माईक्रोसोफ्ट एक्सेल
------------------------------------------ 


------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team

------------------------------------------------------------------------------

यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team

------------------------------------------------------------------------------

आपका कोई सुझाव, शिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments