हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चٖन पेपर सेट 2 – Hindi Objective Question Paper Set 2



(1) उत्‍पत्ति के आधार पर शब्‍द के -------- भेद हैं।
1. एक
2. दो


3. तीन
4. पॉंच
-----------------------------------------
Correct Answer -
4. पॉंच
-----------------------------------------

(2) तत्‍सम शब्‍द नहीं है -
1. धृत
2. चूर्ण
3. चंचु
4. कोढ़
-----------------------------------------
Correct Answer -
4. कोढ़
-----------------------------------------

(3) विदेशी शब्‍द नहीं है-
1. काजू
2. कारतूस
3. पेट
4. जमीन
-----------------------------------------
Correct Answer -
3. पेट
-----------------------------------------

(4) कानून के विरूद्ध गया कार्य कहलाता है-
1. अपराध
2. गैरकानूनी
3. चोरी
4. डकैती
-----------------------------------------
Correct Answer -
2. गैरकानूनी
-----------------------------------------

(5) ऊँचे-ऊँचे शब्‍द उदाहरण है -
1. पुररूक्‍त शब्‍द
2. पर्याय शब्‍द
3. विशेषण शब्‍द
4. सार्थक निरर्थक
-----------------------------------------
Correct Answer -
1. पुनरूक्‍त शब्‍द
-----------------------------------------

(6) 'समूह' का पर्यायवाची निम्‍न में से कौन सा है?
1. वागीश
2. वारीश
3. वृन्‍द
4. चारू
-----------------------------------------
Correct Answer -
3. वृन्‍द
-----------------------------------------

(7) 'जो पृथ्‍वी से सम्‍बद्ध है' के लिए एक शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. पृथ्‍वी
2. पार्थिव
3. प्रिथ्‍वा
4. पृथक
-----------------------------------------
Correct Answer -
2. पार्थिव
-----------------------------------------

(8) 'चयन' का संधि विच्‍छेद निम्‍न में से कौन सा है?
1. छे+आन
2. छे+अन
3. चय+अन
4. चे+अन
-----------------------------------------
Correct Answer -
4. चे+अन
-----------------------------------------

(9) 'सफल' का विलोम निम्‍न में से कौन सा है?
1. सफलता
2. विफल
3. विफक
4. विकल
-----------------------------------------
Correct Answer -
2. विफल
-----------------------------------------

(10) 'कु' उपसर्ग से बना शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. कुपात्र
2. त्रिशंकु
3. निरंकुश
4. निरख
-----------------------------------------
Correct Answer -
1. कुपात्र
-----------------------------------------

(11) 'चरणकमल' शब्‍द में निम्‍न में से कौन सा समास है?
1. तत्‍पुरूष समास
2. द्विगु समास
3. कर्मधारय समास
4. बहु‍ब्रीहि समास
-----------------------------------------
Correct Answer -
3. कर्मधारय समास
-----------------------------------------

(12) 'कान खोलना' मुहावरे का अर्थ निम्‍न में से कौन सा है?
1. कान से सुनायी देना
2. सावधान करना
3. कान साफ़ करना
4. कान को खुला छोड़ना
-----------------------------------------
Correct Answer -
2. सावधान करना
-----------------------------------------

(13) 'उधृत' का शुद्ध रूप निम्‍न में से कौन सा है?
1. उघृत
2. उघ्रीत
3. उद्धृत
4. उदधृत
-----------------------------------------
Correct Answer -
3. उद्धृत
-----------------------------------------

(14) उस काल मारे क्रोध के तन कॉंपने उसका लगा।
    मानो हवा के जोर से सोता हुआ सागर जगा।
    इन पंक्तियों में निम्‍न में से कौन सा रस है?
1. रौद्र रस
2. करूण रस
3. वात्‍सल्‍य रस
4. भयानक रस
-----------------------------------------
Correct Answer -
1. रौद्र रस
-----------------------------------------

(15) तीन बेर खाती थी, वे तीन बेर खाती हैं।
     में कौन सा अलंकार है? सही विकल्‍प चुनिए।
1. श्‍लेष अलंकार
2. उपमा अलंकार
3. रूपक अलंकार
4. यमक अलंकार
-----------------------------------------
Correct Answer -
4. यमक अलंकार
-----------------------------------------

(16) दिए गए शब्‍दों के क्रमश: सही उत्‍तर वाली पंक्ति को चुनिए - कपड़ा, घर, पुत्री, मयूर
1. चीर, निकेत, केकी, दुहिता
2. अयन, निकेत, पिक आत्‍मजा
3. अंबर, निकेत, केकी, आत्‍मजा
4. चीर, निकेत, दुहिता, केकी
-----------------------------------------
Correct Answer -
4. चीर, निकेत, दुहिता, केकी
-----------------------------------------

(17) दिए गए मुहावरे का सही अर्थ चुनिए - 'इति श्री करना'
1. कार्य प्रारम्‍भ करना
2. कार्य समाप्‍त करना
3. कार्य में देर होना
4. कार्य के लिए तैयार हो जाना
-----------------------------------------
Correct Answer -
2. कार्य समाप्‍त करना
-----------------------------------------

(18) करते अभिषेक पयोद है, बलिहारी इस देश की,
     हैं मातृभूमि तू सत्‍य ही, सगुन मूर्ति सर्वेश की।
     यह निम्‍न में से क्‍या है?
1. गीतिका
2. हरिगीतिका
3. उल्‍लाला
4. रोला
-----------------------------------------
Correct Answer -
3. उल्‍लाला
-----------------------------------------

(19) 'विनिमय' शब्‍द निम्‍नलिखित में से किस विषय की शब्‍दावली है -
1. जीव-विज्ञान
2. वाणिज्‍य
3. भौतिक - शास्‍त्र
4. मानविकी
-----------------------------------------
Correct Answer -
2. वाणिज्‍य
-----------------------------------------

(20) 'यथामति' निम्‍न में से किस समास का उदाहरण है?
1. अव्ययीभाव समास
2. तत्‍पुरूष समास
3. कर्मधारय समास
4. द्वंद्व समास
-----------------------------------------
Correct Answer -
1. अव्‍ययीभाव समास
-----------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team

------------------------------------------------------------------------------

यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team

------------------------------------------------------------------------------

आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments