कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 13 - Computer Objective Question Paper Set 13


(1)  कंप्‍यूटर और सर्वर का संग्रह जो एक दूसरे से पूरे विश्‍व में राउटर और स्विचो के उपयोग द्वारा जुड़े होते है, कहलाता है:
1. फर्मवेयर

2. इंटरनेट



3. इंट्रानेट

4.  मिडिलवेयर

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. इंटरनेट

-------------------------------------------------

(2) निम्‍नलिखित में से कौन एक फॉन्‍ट स्‍टाइल नहीं है?

1. कैलिब्री

2. एरियल

3. एरियल ब्‍लैक

4. एरियल व्‍हाइट

-------------------------------------------------

Correct Answer –

4. एरियल व्‍हाइट

-------------------------------------------------



(3) गूगल द्वारा विकसित ब्राउज़र का नाम क्‍या है?

1. गूगलीगूगल

2. क्रोम

3. फॉयरफॉक्‍स

4. टाइटेनियम

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. क्रोम

-------------------------------------------------



(4)  PROM का तात्‍पर्य है:

1. प्राइम रीड ओन्‍ली मेमोरी

2. प्रोग्रामेबल रीड ओन्‍ली मेमोरी

3. प्रोग्रामेबल रेंडम ओन्‍ली मेमोरी

4. प्रोग्रमेबल रीड ओन्‍ली मशीन

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. प्रोग्रामेबल रीड ओन्‍ली मेमोरी

-------------------------------------------------



(5) क्‍या होता है जब आप एमएस एक्‍सेल में एक सेल सेलेक्‍ट करते हैं और ''=B25" टाइप करते है?

1. सेलेक्‍ट की गई सेल में"=B24" दिखेगा

2. सेलेक्‍ट की गई सेल में त्रुटि दिखेगी

3. सेलेक्‍ट की गई सेल में वह मान दिखेगा जो सेल B25 में होगा

4. सेलेक्‍टेड की गइ सेल रिक्‍त होगी

-------------------------------------------------

Correct Answer –

3. सेलेक्‍ट की गई सेल में वह मान दिखेगा जो सेल B25 में होगा

-------------------------------------------------



(6) रिमोट सर्वर से फाइल को लेाकल ड्राइव में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है:

1. डाउनलोडिंग

2. अपलोडिंग

3. ब्राउजिंग

4. अटेचमेंट

-------------------------------------------------

Correct Answer –

1. डाउनलोडिंग

-------------------------------------------------



(7) FTP  का विस्‍तृत रूप है:

1. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

2. फाइल टर्निंग प्रोटोकॉल

3. फाइल ट्रांसफर प्रोग्राम

4. फाइल्‍ड ट्रांसफर प्रोग्राम

-------------------------------------------------

Correct Answer –

1. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

-------------------------------------------------



(8) एक्‍सेल में ..............पंक्तियों और स्‍तंभों के समूह से बना होता है।

1. टेम्‍पलेट

2. वर्कशीट

3. वर्कपेज

4. वर्क स्‍पेस

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. वर्कशीट

-------------------------------------------------



(9) एमएस वर्ड में पैराग्राफ का सेंटर करने के लिए कौन सी शॉर्ट-कट कुंजी है?

1. Ctrl+E

2. Ctrl+A

3.Ctrl+R

4. Ctrl+C

-------------------------------------------------

Correct Answer –

1. Ctrl+E

-------------------------------------------------



(10)  एमएस वर्ड 2007 में 'फाइंड एंड रिप्‍लेस' विंडो खोलने के लिए कौन सी शॉर्ट कट कुंजी है?

1. CTRL+C

2. CTRL+F

3. CTRL+R

4. CTRL+S

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. CTRL+F

-------------------------------------------------


(11) निम्‍नलिखित में से किस कुंजी का उपयोग डेस्‍कटॉप को 'जूम आउट' करने के लिए किया जाता है?

1. Windows Logo Key+ Home Key

2. Windows Logo Key + Spacebar Key

3. Windows Logo Key + Plus Key

4. Windows Logo Key + Minus Key

-------------------------------------------------

Correct Answer –

4. Windows Logo Key + Minus Key

-------------------------------------------------



(12) एमएस वर्ड में, सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को इटैलिक करने के लिए किस शॉर्ट-कट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

1. Ctrl+J

2. Ctrl+K

3. Ctrl+I

4. Ctrl+Alt+I

-------------------------------------------------

Correct Answer –

3. Ctrl+I

-------------------------------------------------

(13)  ...............वर्ल्‍ड वाइड वेब पर सूचना प्रसारण के लिए प्रयुक्‍त होता है।

1. HTTTP

2. HTPP

3. HTTP

4. HPPT

-------------------------------------------------

Correct Answer –

3. HTTP

-------------------------------------------------



(14) JSP फाइल एक्‍सटेंशन का तात्‍पर्य है:

1. जावा स्‍टैंडर्ड फाइल्‍स

2. जावा सर्वर पेजेज

3. जावा सर्वर पाइप्‍स

4. जावा सर्वर पॉप अप्‍स

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. जावा सर्वर पेजेज

-------------------------------------------------



(15) मेमोरी लोकेशन से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है:

1. रीडिंग

2. कंट्रोलिंग

3. हेंड शेकिंग

4. राइटिंग 
-------------------------------------------------
Correct Answer –

1. रीडिंग

-------------------------------------------------



(16) इंटरनेट क्‍या है?

1. इंटरनेट एक टेलीकॉम कंपनी है

2. इंटरनेट कम्‍प्‍यूटरों की विश्‍वव्‍यापी नेटवर्किंग है

3. इंटरनेट एक सेटेलाइट सिस्‍टम है

4. इंटरनेट मिसाइलों को नियंत्रित करने की प्रणाली है

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. इंटरनेट कम्‍प्‍यूटरों की विश्‍वव्‍यापी नेटवर्किंग है

-------------------------------------------------



(17)  मुख्‍य स्‍क्रीन एरिया जो कि आप कंप्‍यूटर को चालू करने के बाद देखते है:

1. स्‍टार्ट मेनू

2. डेस्‍कटॉप

3. फाइल मेनेजर

4. ऑपरेटिंग सिस्‍टम

-------------------------------------------------

Correct Answer –

2. डेस्‍कटॉप

-------------------------------------------------



(18) ................. कॉपीराइट सॉफ्टवेयर का अनाधिकृत उपयोग , प्रतिलिपिकरण या बिक्री है।

1.लाइसेंस्‍ड सॉफ्टवेयर

2. प्राईवेसी सॉफ्टवेयर

3. पाइरेटेड सॉफ्टवेयर

4. ओपेन सॉफ्टवेयर

-------------------------------------------------

Correct Answer –

3. पाइरेटेड सॉफ्टवेयर

-------------------------------------------------

(19) एमएस 2007 में नि‍म्‍नलिखित में से कौन सा विकल्‍प क्लिपबोर्ड में नहीं होता है?

1. पेस्‍ट

2. कट

3. फॉर्मेट पेंटर

4. पेज सेटअप

-------------------------------------------------

Correct Answer –

4. पेज सेटअप

------------------------------------------------- 

(20) एलसीडी, स्‍कैनर एवं प्रिंटर .......... डिवाइस हैं।

1. हार्डवेयर

2. सॉफ्टवेयर

3. ह्यूमनवेयर

4. फर्मवेयर

-------------------------------------------------

Correct Answer –

1. हार्डवेयर

-------------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments