कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 15 - Computer Objective Question Paper Set 15


(1)  एमएस वर्ड 2007 में, फॉन्‍ट आकार (साइज़) टूल में उपलब्ध सबसे बड़ा व सबसे छोटा फॉन्‍ट आकार (साइज़) क्‍या है?
1. 68, 4
2. 74, 10


3. 70, 8
4.  72, 8
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4.  72, 8
--------------------------------------------------

(2) आकृकि/चित्र के अवांछित भागों को हटाने की प्रक्रिया निम्‍न कहलाती है:
1. कटिंग
2. हाइडिंग
3. मूविंग
4. क्रॉपिंग
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. क्रॉपिंग
--------------------------------------------------

(3) एमएस वर्ड में, पोर्ट्रेट और लैंडस्‍केप होते है:
1. पेज ओरिएंटेशन
2. पेज टेक्‍स्‍ट स्‍टाइल
3. पेज नंबर
4. पेज प्रिंट
--------------------------------------------------
Correct Answer –
1. पेज ओरिएंटेशन
--------------------------------------------------

(4)  ............... विशिष्‍ट रूप से डिजायन किए गए कम्‍प्‍यूटर हैजो जटिल गणनाओं को अत्‍यंत तेजी के साथ करते है।
1. सर्वर
2. सुपरकम्‍प्‍यूटर
3. लेपटॉप
4. मेनफ्रेम
--------------------------------------------------
Correct Answer –
2. सुपरकम्‍प्‍यूटर
--------------------------------------------------

(5) निम्‍नलिखित में से क्‍या एक एमएस ऐक्‍सेल 2007 चार्ट नहीं है?
1. डोनट
2. सरफेस
3. राडार
4. बुकमार्क
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. बुकमार्क
--------------------------------------------------

(6) जंक ई-मेल इस नाम से भी जाना जाता है:
1. एरर
2. स्‍पैम
3. स्‍पूफ
4. स्‍पूल
--------------------------------------------------
Correct Answer –
2. स्‍पैम
--------------------------------------------------

(7) एक कम्‍प्‍यूटर की कौन सी यूनिट कम्‍प्‍यूटर के पार्ट के प्रबंधन के लिए उत्‍तरदायी होती है?
1. लॉजिक यूनिट
2. अर्थमेटिक यूनिट
3. कंट्रोल यूनिट
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
--------------------------------------------------
Correct Answer –
3. कंट्रोल यूनिट
--------------------------------------------------

(8) एमएस ऐक्‍सल में, सेल्‍स की रेंज के लिए वह सेल रेफरेंस, जिसका आरंभ B1 में होता है और कॉलम G व रो 10 तक जाता है, निम्‍न है:
1. G1-G10
2. B1.G10
3. B1;G10
4. B1:G10
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. B1:G10
--------------------------------------------------

(9) एमएस वर्ड 2007 के................ में लाइन स्‍पेसिंग होती है।
1. होम टैब
2. इन्‍सर्ट टैब
3. व्‍यू टैब
4. रिव्‍यू टैब
--------------------------------------------------
Correct Answer –
1. होम टैब
--------------------------------------------------

(10)  निम्‍न में से किस कुंजी का उपयोग, एक्टिव विंडो को मिनिमाइज करने के लिए किया जाता है?
1. Windows Logo Key + Home Key
2. Windows Logo Key + Spacebar Key
3. Windows Logo Key + Up Arrow Key
4. Windows Logo Key + Down Arrow Key
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. Windows Logo Key + Down Arrow Key
--------------------------------------------------
(11) सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को डिलीट करने के लिए किस कुंजी को इस्‍तेमाल किया जाता है?
1. Alt Key
2. Ctrl Key
3. End key
4. Delete key
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. Delete key
--------------------------------------------------

(12) किसी शैक्षिक संस्‍थान के डोमेन नेम में सामान्‍य रूप से इनमें से क्‍या होना चाहिए?
1. .org
2. .edu
3. .com
4. .inst
--------------------------------------------------
Correct Answer –
2. .edu
--------------------------------------------------

(13) SMS का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
1. शॉर्ट मैसेज सर्विस
2. शॉर्ट मेल सर्विस
3. सिम्‍पल मेल सर्विस
4. सिम्‍पल मेल सर्विस
--------------------------------------------------
Correct Answer –
1. शॉर्ट मैसेज सर्विस
--------------------------------------------------

(14) डम्‍ब टर्मिनल में यह होता है:
1. एक अंत:स्‍थापित माइक्रोप्रॉसेसर
2. एक्‍सटेंसिव मेमोरी
3. इन्डिपेंडेंट प्रॉसेसिंग कैबिलिटी
4. कीबोर्ड और एक स्‍क्रीन
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. कीबोर्ड और एक स्‍क्रीन
--------------------------------------------------

(15) कम्‍पयूटर्स द्वारा डाटा स्‍टोर करने और गणनाएं करने के लिए किस अंक प्रणाली का उपयोग किया जाता है?
1. बाइनरी
2. ऑक्‍टल
3. डेसिमल
4. हेक्‍साडेसिमल
--------------------------------------------------
Correct Answer –
1. बाइनरी
--------------------------------------------------

(16) ............कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और अन्‍य सॉफ्टवेयर के लिए एक प्‍लेटफॉर्म के रूप में सेवा प्रदान करता है।
1. एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर
2. सिस्‍टम सॉफ्टवेयर
3. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
--------------------------------------------------
Correct Answer –
3. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
--------------------------------------------------

(17)  ..............एक अस्‍थायी मेमोरी होती है।
1. रैंडम ऐक्‍सेस मेमोरी
2. रीड एज मेमोरी
3. रीड ऐक्‍सेस मेमोरी
4. रैंडत एज मेमोरी
--------------------------------------------------
Correct Answer –
1. रैंडम ऐक्‍सेस मेमोरी
--------------------------------------------------

(18) एमएस ऐक्‍सल 2007 में.............विकल्‍पहोम टैब के ''सेल'' ग्रुप्‍स में उपलब्‍ध नहीं होता है
1.इन्‍सर्ट
2. फॉर्मेट
3. सॉर्ट
4. डिलीट
--------------------------------------------------
Correct Answer –
3. सॉर्ट
--------------------------------------------------

(19) ............. कम्प्‍यूटर रिसोर्स को हानि नहीं पहुंचाता है।
1. वॉर्म
2. वायरस
3. ट्रॉजन हॉर्स
4. फायरवॉल
--------------------------------------------------
Correct Answer –
4. फायरवॉल
--------------------------------------------------

(20) एमएस वर्ड में, सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट का 'दाएं एलाइन' करने के लिए, निम्‍न शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है:
1. Ctrl+R
2. Ctrl+J
3. Ctrl+U
4. Ctrl +L
--------------------------------------------------
Correct Answer –
1. Ctrl+R
--------------------------------------------------


------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments