कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 11 - Computer Objective Question Paper Set 11


(1)  निम्‍न में से  कौन से विक्‍लप एमएस एक्‍सेल में बार्डर को हटा सकता है?
1. एंटर दबाना
2. नो बॉर्डर का चयन करना


3. फार्मूला का उपयोग
4.  एक्‍सेल में संभव नहीं है
------------------------------------------
Correct Answer –
2. नो बॉर्डर का चयन करना
------------------------------------------

(2) .......... कम्‍प्‍यूटर का मस्तिष्‍क होता है।
1. सीपीयू
2. एमपीयू
3. जीपीयू
4. रैम
------------------------------------------
Correct Answer –
1. सीपीयू
------------------------------------------

(3) एक कम्‍प्‍यूटर, वायरस से कैसे संक्रमित हो जाता है?
1. जब एक फॉयरवॉल उपस्थित होता है।
2. जब एंटीवाइरस सॉफ्वेयर एक्टिव हेाता है।
3. जब इंटरनेट से अज्ञात सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाता है।
4. जब लोकल कम्‍प्‍यूटर में एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर पर कार्य किया जाता है।
------------------------------------------
Correct Answer –
3. जब इंटरनेट से अज्ञात सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाता है।
------------------------------------------

(4)  कम्‍प्‍यूटर्स के लिए मॉनीटर को जोड़ने के लिए एनॉलॉग स्‍टैंडर्ड ......... है।
1. वीडियो ग्राफिक्‍स ऐरे(वीजीए) पोर्ट
2. यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी) पोर्ट
3. इदरनेट पोर्ट
4. फॉयरवॉयर पोर्ट
------------------------------------------
Correct Answer –
1. वीडियो ग्राफिक्‍स ऐरे(वीजीए) पोर्ट
------------------------------------------

(5) एमएस एक्‍सेल में , .............  को 1 से क्रमांक दिया जाता है तथा ........ को से क्रमांक दिया जाता है।
1. कॉलमरो
2. रो, स्‍लाइड्स
3. स्‍लाइड्सरो
4. रो, कॉलम
------------------------------------------
Correct Answer –
4. रो, कॉलम
------------------------------------------

(6) एमएस एक्‍सेल में, रो D10 और D15 से, कॉलम D में न्‍यूमेरिक वैल्‍यू को जोड़ने के लिए इस फॉर्मूला का उपयोग किया जाना चाहिए:
1. SUM(D10,D15)
2. COUNT(D10,D11,D12, D13,D14, D15)
3. SUM(D10:D15)
4. COUNT(D10,D15)
------------------------------------------
Correct Answer –
3. SUM(D10:D15)
------------------------------------------

(7) क्‍या ईएक मेल का प्रिंट लिया जा सकता है?
1. हां, यह संभव है।
2. नहीं, यह संभव नहीं है।
3. प्रिंट ऑप्‍शन उपलब्‍ध नहीं है।
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
------------------------------------------
Correct Answer –
1. हां, यह संभव है।
------------------------------------------

(8) कम्‍प्‍यूटिंग शब्‍दावली में आईएसपी का पूर्ण रूप क्‍या है?
1. इंटरनेट सिस्‍टम प्रोग्रामिंग
2. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
3. इंटरनेट सेशन प्‍लान
4. इंटरनेट सेशन प्रोग्रामिंग
------------------------------------------
Correct Answer –
2. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
------------------------------------------

(9) कम्‍प्‍यूटर द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने वाले प्रोग्राम तथा डेटा कहां उपलब्‍ध रहते है
1. आउटपुट
2. इनपुट
3. स्‍टोरेज
4. प्रॉसेसिंग यूनिट
------------------------------------------
Correct Answer –
3. स्‍टोरेज
------------------------------------------

(10) एमएस एक्‍सेल 2007 में, निम्‍न में से कौन सी फंक्‍शन कुंजी स्‍पेलिंग को एक्टिवेट करती है?
1. F5
2. F7
3. F9
4. Shift+F7
------------------------------------------
Correct Answer –
2. F7
------------------------------------------
(11) डिफॉल्‍ट रूप से , एक्‍सेल तीन वर्कशीट प्रदान करता है। अगर आपको उनमें से मात्र दो की आवश्‍यकता है, तो आप तीसरे को किस प्रकार डिलीट करेंगे?
1. तीसरी शीट के शीट शीट टैब पर राइट क्लिक करे और संदर्भित मेनू से डिलीट का चयन करें
2. शीट पर क्लिक करें और व्‍यू मेनू से डिलीट का चयन करें
3. तीसरी शीट के शीट टैग पर लेफ्ट क्लिक करें और सं‍दर्भित मेनू से  डिलीट का चयन करें
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
------------------------------------------
Correct Answer –
1. तीसरी शीट के शीट शीट टैब पर राइट क्लिक करे और संदर्भित मेनू से डिलीट का चयन करें
------------------------------------------

(12)  ........., एक प्रोग्राम या फाइल का एक लघु ग्राफिकल प्रतिरूप है।
1. इमेज
2. लिंक
3. बटन
4. आइकॉन
------------------------------------------
Correct Answer –
4. आइकॉन
------------------------------------------

(13)  एमएस वर्ड 2007 डॉक्‍यूमेंट को ..... तक अधिकतम जूम किया जा सकता है।
1. 150%
2. 100%
3. 400%
4. 500%
------------------------------------------
Correct Answer –
4. 500%
------------------------------------------

(14) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस............... एक है।
1. शेयरवेयर
2. पब्लिक-डोमेन सॉफ्टवेयर
3. ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर
4. एप्‍लीकेशन सूट
------------------------------------------
Correct Answer –
4. एप्‍लीकेशन सूट
------------------------------------------

(15) विश्‍व का पहला सिंगल चिप माइक्रोप्रॉसेसर..... है।
1. इन्‍टेल 8086
2. इन्‍टेल 8080
3. इन्‍टेल 8008
4. इन्‍टेल 4004
------------------------------------------
Correct Answer –
4. इन्‍टेल 4004
------------------------------------------

(16) ..........स्‍वतंत्र कम्‍प्‍यूटर का एक समूह है जो एक दूसरे से कम्‍यूनिकेशन मीडिया के माध्‍यम से जुड़े होते है।
1. इंटरनेट
2. ई-मेल
3. सर्वर
4. नेटवर्क
------------------------------------------
Correct Answer –
4. नेटवर्क
------------------------------------------

(17)  एमएस वर्ड 2007 में निम्‍नलिखित में से कौन जानकारी को कट नहीं करेगा?
1. Ctrl+C दबाना
2. Ctrl+X दबाना
3. राइट क्लिक करना और कट ऑप्‍शन का सेलेक्‍ट करना
4. कट विकल्‍प को क्लिपबोर्ड ग्रुप से चयन करना
------------------------------------------
Correct Answer –
1. Ctrl+C दबाना
------------------------------------------

(18) निम्‍न में से क्‍या एक कम्‍प्‍यूटर क मूल कार्य नहीं है?
1. टेक्‍स्‍ट कॉपी करना
2. इनपुट स्‍वीकार करना
3. डाटा प्रॉसेस करना
4. डाटा स्‍टोर करना
------------------------------------------
Correct Answer –
1. टेक्‍स्‍ट कॉपी करना
------------------------------------------

(19) 'जेपीजी' एक्‍सेटेंशन सामान्‍य रूप से किस प्रकार की फाइल को संदर्भित करता है?
1. सिस्‍टम फाइल
2. एनिमेशन या मूवी फाइल
3. एमएस एन्‍कार्टा डॉक्‍यूमेंट
4. इमेज फाइल
------------------------------------------
Correct Answer –
4. इमेज फाइल
------------------------------------------

(20) विन्‍डोज 98, एक ............ है।
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
2. ग्राफिक सिस्‍टम
3. प्रोसेसिंग सिस्‍टम
4. ड्रॉइंग सिस्‍टम
------------------------------------------
Correct Answer –
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
------------------------------------------


------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments