कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 6 - Computer Objective Question Paper Set 6


(1)  एक कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम या नेटवर्क की सुरक्षा पर खतरे के प्रकार निम्‍न होते है।
       i.  इंटरप्‍शेन (व्‍यरवधान)
       ii. इंटरयसेप्‍शवन (अवरोधन)


       iii. मॉडीफिकेशन (संशोधन)
       iv. क्रिएशन (निर्माण)
       v. संरचना (फैब्रीकेशन)
1. केवल i,ii,iii, और iv
2. केवल ii,iii,iv और v
3. केवल i,ii,iii, और v
4. i,ii,iii,iv और v सभी
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
3. केवल i,ii,iii, और v
----------------------------------------------------------

(2)निम्‍नलिखित में से क्‍या विंडोज 7 सि‍स्‍टम में एक एक्‍सेसरीज टूल नहीं है?
1. पेन्‍ट
2. वर्डपैड
3. नोटपैड
4. एमएस एस.क्‍यू.एल सर्वर
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
4. एमएस एस.क्‍यू.एल सर्वर
----------------------------------------------------------
(3) क्‍या होता है जब आप एमएस वर्ड में एक रो का चयन करते हैं और CTRL, SHIFT और Plus (+) एक साथ दबाते हैं?
1. टास्‍क मैनेजर विंडो खुलती है।
2. चयनित रो के सभी संख्‍यात्‍मक मानों का योग हो जाता है।
3. चयलित रो के ऊपर एक नई पंक्ति जुड़ जाती है।
4. वर्कबुक में एक नयी वर्कशीट जुड़ जाती है।
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
3. चयलित रो के उपर एक नई पंक्ति जुड़ जाती है।
----------------------------------------------------------

(4) किसने सर्वप्रथम डाटाफोन और पहले ज्ञात मॉडम का आविष्‍कार किया?
1. एटी और टी
2. आइबीएम
3. जूनिपर
4. सिस्‍को
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. एटी और टी
----------------------------------------------------------

(5) निम्‍न में से किसका उपयोग, इंटरनेट से कनेक्‍ट करने के लिए नहीं किया जा सकता है?
1. इलेक्ट्रिकल लाइन
2. केबल टीवी लाइन
3. सैटेलाइट
4. टेलीफोन लाइन
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. इलेक्ट्रिकल लाइन
----------------------------------------------------------

(6) कितने बाइट, एक किलोबाइट के बराबर होते हैं?
1. 210 बाइट
2. 220 बाइट
3. 230 बाइट
4. 240 बाइट
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. 210 बाइट
----------------------------------------------------------

(7) एमएस एक्‍सेल 2007 में, कौन  सा सेल प्‍वाइंटर आपको इंगित करता है कि आप चयन कर सकते हैं?
1. डॉक्‍टर का प्रतीक(बड़ा प्‍लस)
2. छोटा पतला प्‍लस का चिन्‍ह
3. नोक पर एंकर वाला माउस प्‍वाइंटर
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. डॉक्‍टर का प्रतीक(बड़ा प्‍लस)
----------------------------------------------------------
(8) निम्‍नलिखित में से हेडर और फुटर के बारे में कौर सा कथन असत्‍य हैं?
1. आप सम तथा विषम पेजों के लिए भिन्‍न हेडर व फुटर को सेट कर सकते है।
2. आप हेडर और फुटर में इमेज सेट कर सकते हैं।
3. आप एक सेक्‍शन के पहले पेज के लिए विभिन्‍न हेडर और फुटर को सेट कर सकते हैं।
4. आप एक सेक्‍शन के अंतिम पेज के लिए भिन्‍न हेडर व फुटर सेट कर सकते हैं।
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
4. आप एक सेक्‍शन के अंतिम पेज के लिए भिन्‍न हेडर व फुटर सेट कर सकते हैं।
----------------------------------------------------------

(9) एमएस वर्ड में, Ctrl+S की, इसके लिए इस्‍तेमाल की जाती है:
1. सिनैरियो
2. सेव
3. साइज
4. स्‍पेल चेक 
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
2. सेव
----------------------------------------------------------

(10) LAN का पूर्ण रूप है:
1. लोकल एरिया नेटवर्क
2. लॉजिक एरिया नेटवर्क
3. लोकल एंटिना नेटवर्क
4. लॉजिक एंटिना नेटवर्क
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. लोकल एरिया नेटवर्क
----------------------------------------------------------

(11) इनमें से कौन सा फंक्‍शन, मूल डॉक्‍यूमेंट या लाकेशन में सूचना हटाता है?
1. स्‍लाइड
2. कट
3. कॉपी
4. पेस्‍ट
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
2. कट
----------------------------------------------------------

(12) एमएस वर्ड 2007 में, निम्‍नलिखित में से किस कुंजी का उपयोग पेज-साइज तथा मार्जिन में बदलाव करने के लिए किया जा सकता है?
1. पेज-सेटअप
2. व्‍यू
3. टूल्‍स
4. डाटा
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. पेज-सेटअप
----------------------------------------------------------

(13) IT  का पूर्ण रूप है:
1. इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी
2. इंटरनेट टेक्‍नोलॉजी
3. इन्‍फॉर्मेशन ट्रैकिंग
4. इंटरेस्टिंग टेक्‍नोलॉजी
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी
----------------------------------------------------------

(14) एक टेराबाइट में ..... बाइट होते हैं।
1. 1 मिलियन
2. 1 बिलियन
3. 1 किलोबाइट
4. 1 ट्रिलियन
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
4. 1 ट्रिलियन
----------------------------------------------------------

(15) मैग्रेटिक स्‍टोरेज डिवाइस का एक उदाहरण है:
1. ओएमआर
2. हार्ड डिस्‍क
3. सीडी- रोम डिस्‍क
4. मेमोरी स्ट्रिप
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
2. हार्ड डिस्‍क
----------------------------------------------------------

(16) एमएस एक्‍सेल में सेल के ग्रुप को सेलेक्‍ट करने के लिए उस क्रम में निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍यक है?
       i.  एक सेल को सेलेक्‍ट करें, शिफ्ट की को होल्‍ड करें और फाइनल सेल को सेलेक्‍ट करे।
       ii. माउस की सहायता से सेल्‍स को ड्रैग करें।
       iii. एक सेल को सेलेक्‍ट करें, एरों की का इस्‍तेमाल करते हुए शिफ्ट की को होल्‍ड करें।

1. सिर्फ कथन i और ii
2. सिर्फ कथन i और iii
3. सिर्फ कथन ii और iii
4. उपरोक्‍त सभी
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
4. उपरोक्‍त सभी
----------------------------------------------------------

(17) ................ कोई भी ऐसी डिवाइस है, जैसे पीसी, प्रिंटर, या अन्‍य सर्वर, जो एक सर्वर से सेवाओं या संसाधनों का अनुरोध करता है
1. नेटवर्किंग
2. वर्कस्‍टेशन
3. क्‍लाइंट
4. लेन
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
3. क्‍लाइंट
----------------------------------------------------------
(18) ............ को वेब भी कहा जाता है, इसमें अरबों डॉक्‍यूमेंट होते है।
1. वर्ल्‍ड वाइड वेब
2. एचटीटीपी
3. वेब पोर्टल
4. डोमेन
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. वर्ल्‍ड वाइड वेब
----------------------------------------------------------

(19) कम्‍प्‍यूटर को बूट करने के लिए कौन से सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है?
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
2. लोडर
3. एमएस ऑफिस
4. एप्लिकेशन प्रोग्राम
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
----------------------------------------------------------

(20) निम्‍न में से क्‍या एक हार्डवेयर नहीं है?
1. प्रॉसेसर चिप
2. प्रिंटर
3. माउस
4. जावा
----------------------------------------------------------
Correct Answer -
4. जावा
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments

  1. Replies
    1. Thanks for your appreciation Sir... We always welcome your complaint and suggestion... DW Team is always here for you... Keep visiting for more...

      Delete

Post a Comment