(1) URL का पूर्ण रूप है:
1. यूनिवर्सल
रिसोर्स लोकेटर
3. यमनिवर्सल
रेस्पॉन्स लोकेशन
4. यूनिवर्सल रेस्पॉन्स
लिंक
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. यूनिफॉर्म
रिसोर्स लोकेटर
--------------------------------------------
(2) .......... एप्लीकेशन का उपयोग प्रस्तुतीकरण के लिए किया जाता है।
(2) .......... एप्लीकेशन का उपयोग प्रस्तुतीकरण के लिए किया जाता है।
1. एम.एस.वर्ड
2. एम.एस.ऐक्सेस
3. एम.एस.एक्सेल
4. एम.एस.पॉवरपॉइंट
--------------------------------------------
Correct Answer –
4. एम.एस.पॉवरपॉइंट
--------------------------------------------
(3) निम्नलिखित में से कौन सशक्त पासवर्ड के लिए
मानक नीति को संतुष्ट करता है?
1. inG3n!us
2. Ingeni55।
3. 54736us
4. !nGenius5
--------------------------------------------
Correct Answer –
1. inG3n!us
--------------------------------------------
(4) निम्न में से कौन संचालन तंत्र नहीं है?
1. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़
2. गूगल क्रोम
3. मैक ओएस
4. एंड्रॉयड ओएस
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. गूगल क्रोम
--------------------------------------------
(5) एम.एस.
एक्सेल में, सेलेक्ट
की गई सेल को कॉपी करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?
1. Ctrl+A
2. Ctrl+B
3. Ctrl+C
4. Ctrl+D
--------------------------------------------
Correct Answer –
3. Ctrl+C
--------------------------------------------
(6) वर्ड
दस्तावेज में किसी विशिष्ट शब्द को खोजने के लिए किस
शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?
1. CTRL+S
2. CTRL+F
3. CTRL+R
4. CTRL+Y
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. CTRL+F
--------------------------------------------
(7) कार्बन
कॉपी(सीसी) का क्या उपयोग होता है?
1. सीसी में संदेश का प्राप्तकर्ता अन्य सभी प्राप्तकर्ताओं
के लिए अदृश्य होता है।
2. सीसी में संदेश का प्राप्तकर्ता अन्य सभी प्राप्तकर्ताओं
के लिए दृश्य होता है।
3. सीसी में संदेश का प्राप्तकर्ता केवल एक प्राप्तकर्ता
के लिए अदृश्य होता है।
4. उपरोक्त में से कोई नहीं
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. सीसी में संदेश का प्राप्तकर्ता अन्य सभी प्राप्तकर्ताओं
के लिए दृश्य होता है।
--------------------------------------------
(8) इंटरनेट
एक ......... है।
1. स्थानीय
क्षेत्र जालक्रम(लैन)
2. चल
क्षेत्र जालक्रम(मैन)
3. संचयन
क्षेत्र जालक्रम(सैन)
4. विस्तृत
क्षेत्र जालक्रम (वैन)
--------------------------------------------
Correct Answer –
4. विस्तृत
क्षेत्र जालक्रम (वैन)
--------------------------------------------
(9) इनमें से किस आउटपुट डिवाइस पर प्राय: हार्ड कॉपी
प्रदर्शित होती है?
1. मॉनिटर
2. स्कैनर
3.प्रिंटर
4. की-बोर्ड
--------------------------------------------
Correct Answer –
3. प्रिंटर
--------------------------------------------
(10) निम्न टेक्स्ट में कौन सा एलाइनमेंट लागू किया
गया है?
[Type
a quote from the document or the summary
of
an interseting point. You can position the text
box
anywhere in the document. Use the Text Box
Tools
tab to change the formatting of the pull
qupte
text box.]
|
1. राइट
2. लेफ्ट
3. सेंटर
4. जस्टीफाइड
--------------------------------------------
Correct Answer –
3. सेंटर
--------------------------------------------
(11) एक्सेल किस प्रकार
के चार्ट निर्मित कर सकता है?
1. केवल लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
2. केवल लाइन ग्राफ
3. बार चार्ट,
लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
4. केवल बार चार्ट और लाइन ग्राफ
--------------------------------------------
Correct Answer –
3. बार चार्ट,
लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
--------------------------------------------
(12) वर्ड डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस
शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?
1. Ctrl+P
2. Ctrl+B
3. Ctrl+A
4. Ctrl+shift+P
--------------------------------------------
Correct Answer –
1. Ctrl+P
--------------------------------------------
(13) ई-मेल एड्ड्रेस में क्या सम्मिलित किया जाता
है?
1. डोमेन नाम के बाद यूजर का नाम
2. यूजर
के नाम के बाद डोमेन को नाम
3. यूजर
के नाम के बाद पोस्टल एड्रेस
4. यूजर के नाम के बाद स्ट्रीट एड्रेस
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. यूजर
के नाम के बाद डोमेन को नाम
--------------------------------------------
(14) वह
स्टोरेज डिवाइस जो लेज़र और लाइटों का उपयोग सूचना पढ़ने और लिखने के लिए अपनी
तकनीक के रूप में करती है, कहलाती
है:
1. मैग्नेटिक
स्टोरेज
2. ऑप्टिकल स्टोरेज
3. क्लाउड स्टोरेज
4. पेपर स्टोरेज
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. ऑप्टिकल स्टोरेज
--------------------------------------------
(15) कम्प्यूटर
के तीन मुख्य अवयव है:
1. सी.पी.यू. ,मेमोरी, टेप
2. टेप,
मेमोरी,
फ्लॉपी डिस्क
3. आई./ओ.,
प्रिंटर,
माउस
4. सी.पी.यू.,
आई./ओ.,
मेमोरी
--------------------------------------------
Correct Answer –
4. सी.पी.यू.,
आई./ओ.,
मेमोरी
--------------------------------------------
(16) ............,पैराग्राफ के
बाएं अथवा दाएं मार्जिन से दूरी निर्धारित करता है।
1. मेल मर्ज
2. इंडेन्ट
3. शेडिंग
4. राइट एलाइनमेंट
--------------------------------------------
Correct Answer –
2. इंडेन्ट
--------------------------------------------
(17) SMTP का
तात्पर्य है:
1. स्विच मोड ट्रांसफर प्रोग्रामिंग
2. स्विच मोड ट्रांसफर प्रोटोकॉल
3. सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
4. सिंपल मेन ट्रांसफर प्रोटोकॉल
--------------------------------------------
Correct Answer –
3. सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
--------------------------------------------
(18) एमएस
एक्सेल 2007 में इलस्ट्रेशन ग्रुप निम्नलिखित में से किस टैब में उपलब्ध होते
हैं?
1.इन्सर्ट
2. पेज
लेआउट
3. डेटा
4. व्यू
--------------------------------------------
Correct Answer –
1.इन्सर्ट
--------------------------------------------
(19) ...........
एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है।
1. डॉस
2. लिनक्स
3. विंडोज
4. ओरैकल
--------------------------------------------
Correct Answer –
4. ओरैकल
--------------------------------------------
(20) एमएस
एक्सेल में 'Ctrl'+'=' कुंजी का क्या प्रभाव होता है?
1. फॉन्ट साइज बढ़ता है
2. फॉन्ट साइज घटता है
3. सुपरस्क्रिप्ट
4. सब्स्क्रिप्ट
--------------------------------------------
Correct Answer –
4. सब्स्क्रिप्ट
--------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझाव, शिकायत या रिक्वेस्ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्य विचार करेगी। - DW Team
Comments
Post a Comment