कीबोर्ड - Keyboard (कीबोर्ड) कंप्यूटर का प्राईमरी (प्रमुख) इनपुट डिवाईस है (इनपुट डिवाईसेस की परिभाषा जानने के लिए यहॉं क्लिक करें) जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को कमांड देते हैं उसमें सूचना एंटर करते हैं। कंप्यूटर कीबोर्ड की कीस का क्रम टाईपराईटर की कीस के क्रम की तरह ही होता है। जो कि रेमिंगटन कहलाता है। कीबोर्ड के द्वारा हम की कंप्यूटर में टेक्स्ट , न्यूमेरिक डाटा तथा कुछ कमांड के निर्देश कंप्यूटर को दे सकते हैं।
यदि आप कंप्यूटर पर मंगल फोन्ट में टायपिंग करना चाहते हैं या हिंदी टायपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको आवश्यकता पड़ेगी Indic Input टूल की जिसे आप नीचे दी गई लिंग से डाऊनलोड कर सकते हैं। यह टूल एकदम फ्री है।
कीबोर्ड - Keyboard (कीबोर्ड) कंप्यूटर का प्राईमरी (प्रमुख) इनपुट डिवाईस है (इनपुट डिवाईसेस की परिभाषा जानने के लिए यहॉं क्लिक करें) जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को कमांड देते हैं उसमें सूचना एंटर करते हैं। कंप्यूटर कीबोर्ड की कीस का क्रम टाईपराईटर की कीस के क्रम की तरह ही होता है। जो कि रेमिंगटन कहलाता है। कीबोर्ड के द्वारा हम की कंप्यूटर में टेक्स्ट , न्यूमेरिक डाटा तथा कुछ कमांड के निर्देश कंप्यूटर को दे सकते हैं।
(1) Microsoft Excel कार्यपत्रक में कक्ष के लिए स्तंभ अक्षर और पंक्ति के संयोजन को ------------- कहा जाता है। 1. कक्ष चिन्ह ( Cell Cross) 2. कक्ष पहचान संख्या ( Cell Identification Number)
Comments
Post a Comment