हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चٖन पेपर सेट 3 – Hindi Objective Question Paper Set 3


(1) राजस्‍थानी -------- पश्चिमी हिन्‍दी, पूर्वी हिन्‍दी तथा बिहारी हिन्‍दी की उपभाषाऍं हैं।
1. मराठी
2. पहाड़ी


3. संस्‍कृत
4. अवधी
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. पहाड़ी
---------------------------------------------

(2) संयुक्‍ताक्षर है।
1. कुम्‍हार
2. मिट्टी
3. बिल्‍ली
4. दिल्‍ली
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. कुम्‍हार
---------------------------------------------

(3) 'हंस' शब्‍द का अर्थ है -
1. हँसना
2. एक पक्षी
3. हँसिया
4. एक पशु
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. एक पक्षी
---------------------------------------------

(4) जो अव्‍यय वाक्‍य में किसी शब्‍द के बाद लगाकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, 'वे' ------- कहलाते हैं।
1. अव्‍यय
2. निपात
3. संज्ञा
4. शब्‍द
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. निपात
---------------------------------------------

(5) विसर्ग से पहले '' या '' हो और बाद में '' '' 'ट्' '' '' '' में से कोई वर्ण हो, तो विसर्ग का ------- हो जाता है।
1. श
2. ष
3. र
4. ह
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. ष
---------------------------------------------

(6) 'पुष्‍प' का पर्यायवाची निम्‍न में से कौन सा है?
1. सूसन
2. क्षणप्रभा
3. सुमन
4. सूमन
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. सुमन
---------------------------------------------

(7) 'जो नया आया हो' के लिए एक शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. नय
2. नवागंतुक
3. नया
4. नवीन
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. नवागंतुक
---------------------------------------------

(8) 'गायक' का संधि विच्‍छेद निम्‍न में से कौन सा है?
1. गे+अक
2. गै+अक
3. गय+अक
4. गाय+अक
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. गै+अक
---------------------------------------------

(9) 'पाप' का विलोम शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. पुण्‍य
2. निपाप
3. पून्‍य
4. पून्‍या
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. पुण्‍य
---------------------------------------------

(10) 'सम्' उपसर्ग से बना शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. सामाज्रय
2. सम्‍मुख
3. सम्राट
4. सम्राग्‍यी
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. सम्‍मुख
---------------------------------------------

(11) 'घर-ऑंगन' शब्‍द में निम्‍न में से कौन सा समास है?
1. तत्‍पुरूष समास
2. द्वंद्व समास
3. कर्मचारय समास
4. बहुब्रीहि समास
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. द्वंद्व समास
---------------------------------------------

(12) 'बरस पड़ना' मुहावरे का अर्थ निम्‍न में से कौन सा है?
1. पानी बरसना
2. क्रोध में आना
3. गिर पड़ना
4. इज्‍जत बचाना
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. क्रोध में आना
---------------------------------------------

(13) 'परिणती' शुद्ध रूप निम्‍न में से कौन सा है?
1. पारिनती
2. परिनती
3. परिणति
4. परिणत
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. परिणति
---------------------------------------------

(14) 'वात्‍सल्‍य रस' रस का स्‍थायी भाव इनमें से कौन सा है?
1. वत्‍सल
2. रति
3. भक्ति
4. हास
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. वत्‍सल
---------------------------------------------

(15) सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है।
     सारी ही की नारी है कि नारी की ही सारी है।
     में कौन सा अलंकार है? सही विकल्‍प चुनिए।
1. संदेह अलंकार
2. भ्रांतिमान अलंकार
3. अनुप्रास अलंकार
4. यमक अलंकार
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. संदेह अलंकार
---------------------------------------------

(16) दिए गए शब्‍द का विलोम निम्‍न पंक्ति में से चुनिए - अनिवार्य
1. शिक्षक को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए।
2. उसे कर्मठ, अनुशासित एवं अपने विषय का विशेषज्ञ होना चाहिए।
3. वैकल्पिक विषयों का भी सम्‍यक ज्ञान होना चाहिए।
4. तभी वह छात्रों के हृदय को वशीभूत कर सकता है।
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. वैकल्पिक विषयों का भी सम्‍यक ज्ञान होना चाहिए।
---------------------------------------------

(17) 'दावानल' इस एक शब्‍द के लिए उचित अनेक शब्‍द चुनिए।
1. पेट की आग
2. जंगल की आग
3. पानी की आग
4. समुद्र की आग
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. जंगल की आग
---------------------------------------------

(18) 'जिसका वर्णन नहीं किया जा सके', इसके लिए कोई एक उचित शब्‍द बताइए।
1. वर्णनीय
2. अवर्णनीय
3. अनुवर्णनीय
4. कथनीय
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. अवर्णनीय
---------------------------------------------

(19) 'अमृत' शब्‍द का अर्थ नहीं है -
1. पीयूष
2. सुधा
3. गंगा-जल
4. अमिय
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. गंगा-जल
---------------------------------------------

(20) 'गिरहकट' का समास-विग्रह बताइए।
1. गृहकट
2. ग्रह को पछाड़ने वाला
3. गृह को तोड़ने वाला
4. गिरह को काटने वाला
---------------------------------------------
Correct Answer -
4. गिरह को काटने वाला
---------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team

------------------------------------------------------------------------------

यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team

------------------------------------------------------------------------------

आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments