How to Download Official Microsoft Windows 10
अगर आप
अपने कम्पयुटर में विंडोज़ इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास विंडोज़
की सी.डी./डी.व्ही.डी. या बूटेबल पेनड्राईव होना चाहिए। और सी.डी./डी.व्ही.डी.
या बूटेबल पेनड्राईव बनाने के लिए आपके पास होनी चाहिए उस विंडोज़ की आई.एस.ओ. (ISO)
फाईल।
यदि आपके
पास विंडोज़ की आई.एस.ओ. फाईल नहीं है तो आईए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे
माईक्रोसोफ्ट विंडोज 10 की आई.एस.ओ. फाईल डाऊनलोड कर सकते
हैं।
- माईक्रोसोफ्ट विंडोज 10 की आई.एस.ओ. फाईल डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको माईक्रोसोफ्ट की वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- https://www.microsoft.com/en-in/software-download/windows10
- माईक्रोसोफ्ट की इस ऑफिसियल वेबसाईट पर आपको डाऊनलोड टूल नाव (Download tool now) बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही टूल डाऊनलोड होगा। उसे डेस्कटॉप पर सेव करें।
- डेस्कटॉप पर सेव किये गये टूल पर डबल क्लिक करके उसे स्टार्ट करें। स्टार्ट करने पर एक विंडो ऑपन होगी। इस विंडो में आपको एक्सेप्ट (Accept) बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही नेक्स्ट विंडो ऑपन होगी। इस विंडो पर हम क्रियेट इंस्टॉलेशन मीडिया (Create installation media (USB flash drive, DVD, or ISO file) for another PC) पर टिक करेंगे। और नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद जो विंडो ऑपन होगी वो आपके लेपटॉप या पी.सी. के कॉन्फिग्रुऐशन (Configuration) के आधार पर डिफोल्ट विंडोज आर्किटेक्चर (Architecture) सिलेक्ट कर लेगी। यदि आप अपने हिसाब से विंडोज़ आर्किटेक्चर डाऊनलोड करना चाहते हैं तो यूज द रिकेमेंडेंड ऑप्शन फॉर दिस पी.सी. (Use the recommended options for this PC) से टिक हटा देंगे। और आर्किटेक्चर ऑप्शन से 32Bit या 64Bit वर्ज़न सिलेक्ट कर लेंगे। फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
- अगली विंडो पर हम आई.एस.ओ. फाईल (ISO File) ऑप्शन पर टिक करेंगे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको आई.एस.ओ. फाईल सेव करने के लिए एक विंडो ऑपन होगी जहॉं से आप अपनी मनचाही ड्राईव में इस आई.एस.ओ. फाईल को सेव कर सकते हैं। सेव करते ही आपकी विंडोज़ की डाऊनलोडिंग शुरू हो जायेगी।
- विंडोज़ डाऊनलोड 100 परसेंट पूरा होने के बाद आप इस आई.एस.ओ. फाईल की सी.डी./डी.व्ही.डी. या बूटेबल पेन-ड्राईव बना सकते हैं।
(यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सुझाव/शिकायत हों या फिर आप आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। - DW TEAM)













Comments
Post a Comment