How to Download Official Microsoft Windows 8.1
ऑफिशियल माईक्रोसोफ्ट विंडोज 8.1 डाऊनलोड कैसे करें।
अगर आप अपने
कम्पयुटर में विंडोज़ इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास विंडोज़ की सी.डी./डी.व्ही.डी.
या बूटेबल पेनड्राईव होना चाहिए। और सी.डी./डी.व्ही.डी. या बूटेबल पेनड्राईव बनाने
के लिए आपके पास होनी चाहिए उस विंडोज़ की आई.एस.ओ. (ISO) फाईल।
यदि आपके पास
विंडोज़ की आई.एस.ओ. फाईल नहीं है तो आईए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे माईक्रोसोफ्ट
विंडोज 8.1 की आई.एस.ओ. फाईल डाऊनलोड कर सकते हैं।
- माईक्रोसोफ्ट विंडोज 8.1 की आई.एस.ओ. फाईल डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको माईक्रोसोफ्ट की वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- इसके बाद आप सिलेक्ट एन एडीशन (Select an edition) पर क्लिक करेंगे और यहॉं से विंडोज़ 8.1 का वर्ज़न सिलेक्ट करेंगे। फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करेंगे।
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही आप पहुँच जायेंगे सिकलेक्ट द प्रोडक्ट लेंग्यूएज (Select the product language) पेज पर यहॉं आपको इंग्लिश इंटरनेशनल (English International) पर क्लिक करेंगे और कन्फर्म बटन पर क्लिक करेंगे।
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे यहॉं से आपको अपने लेपटॉप या पी.सी. (Personal Computer) के हिसाब से विंडोज़ 8.1 का 32Bit या 64Bit बर्जन सिकलेक्टर करना है।
- सिलेक्ट करते ही विंडोज़ 8.1 की आई.एस.ओ. फाईल डाऊनलोड होना स्टार्ट हो जायेगी। अब आप इस आई.एस.ओ. फाईल की सी.डी./डी.व्ही.डी. या बूटेबल पेन-ड्राईव बना सकते हैं।
(यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सुझाव/शिकायत हों या फिर आप आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। - DW TEAM)









Comments
Post a Comment