विंडोज़ की बूटेबल पेन-ड्राईव कैसे बनायें?

HOW TO MAKE A WINDOWS BOOTABLE PEN-DRIVE.
विंडोज़ की बूटेबल पेन-ड्राईव आज के समय के हिसाब से बहुत आवश्‍यक है। टेक्‍नोलॉजी के विकास ने सी.डी. और डी.व्‍ही.डी. को पीछे छोड़ दिया है। अब जल्‍दी खराब हो जाने वाली और सीमित स्‍टोरेज वाली सी.डी. और डी.व्‍ही.डी. का स्‍थान पेन-ड्राईव ने ले लिया है। इनकी स्‍टोरेज क्षमता बहुत 



अधिक होती है और इनमें सी.डी. और डी.व्‍ही.डी. की तरह स्‍क्रेच लगने का खतरा भी नहीं है। धीरे-धीरे लेपटॉप से सी.डी. ड्राईव गायब होती जा रही है क्‍योंकि इसको हटा देने से बहुत ही स्लिम और हल्‍के लेपटॉप का निर्माण संभव हुआ है
यदि हमें अपना लेपटॉप या पी.सी. (Personal Computer) फोर्मेट करना हो और उसमें सी.डी. ड्राईव हो या फिर वह खराब हो गया हो तो फिर हम क्‍या करेंगे। ऐसे में हमारे सामने विकल्‍प है पेन-ड्राईव। लेकिन विंडोज़ को सिर्फ पेन ड्राईव में कॉपी करने से काम नहीं चलेगा। क्‍योंकि विंडोज को इंस्‍टॉल करने के लिए आवश्‍यकता है बूटेबल पेन-ड्राईव की।

तो आईये जानते हैं कि बूटेबल पेन-ड्राईव कैसे बनायें।
  • बूटेबल पेन ड्राईव बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले हमारे पास उस विंडोज़ की आई.एस.. (ISO) फाईल होनी चाहिए जिसे हम पेन-ड्राईव में डालना चाहते हैं।

(ऑफिशियल माईक्रोसोफ्ट विंडोज 8.1 डाऊनलोड कैसे करें यह जानने के लिए यहॉं क्लिक करें।)

(ऑफिशियल माईक्रोसोफ्ट विंडोज 10 डाऊनलोड कैसे करें यह जानने के लिए यहॉं क्लिक करें।)
  • ध्‍यान रहे कि पेनड्राईव का मेमोरी साईज आई.एस.. फाईल से अधिक हो यानि की यदि आई.एस.. फाईल 4GB की है तो पेनड्राईव इससे अधिक यानि 8GB की होनी चाहिए। साथ ही यदि पेनड्राईव में आपका कोई काम का डाटा है तो उसे कॉपी कर लीजिए क्‍योंकि वह पूर्णत: मिट जायेगा।
  • अब आपको आवश्‍यकता है एक ऐसी एप्‍लीकेशन की जो आपकी पेनड्राईव को बूटेबल बनायेगी और इस एप्‍लीकेशन का नाम है रूफस (Rufus) और यह एप्‍लीकेशन आपको  https://rufus.ie/ बेवसाईट पर मिल जायेगी जो कि बिल्‍कुल फ्री है।

  • रूफस एप्‍लीकेशन को डाऊनलोड करने के बाद उसे आप अपने लेपटॉप या पी.सी. के डेस्‍कटॉप कॉपी कर लीजिए। साथ ही अपने इंच्छित विंडोज़ की आई.एस.ओ. फाईल. को भी डेस्‍कटॉप पर कॉपी कर लीजिए।
  • रूफस एप्‍लीकेशन पर डबल क्लिक करके उसे रन कीजिए। रूफस स्‍टार्ट होते ही पेनड्राईव को डिटेक्‍ट कर लेगा और डिवाईस सेक्‍शन में आपकी डिवाईस का नाम शो होगा।

  • सिलेक्‍ट बटन पर क्लिक कीजिए और डेस्‍कटॉप पर रखी आई.एस.ओ. फाईल को सिलेक्‍ट कीजिए।


  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए। स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करते ही एक वार्निंग मेसेज आयेगा जिसका अर्थ है कि पेनड्राईव में उपस्थित आपका सारा डाटा नष्‍ट हो जायेगा। तो यदि आपने अपना डाटा पेनड्राईव से कॉपी नहीं किया है तो यह अंतिम अवसर है।

  • जब आपको पता हो कि आपने डाटा कॉपी कर लिया है या जो डाटा पेनड्राईव में उपस्थित है उसके नष्‍ट होने से आपको कोई परेशानी नहीं है तो ऑके (OK) बटन पर क्लिक कीजिए।


  • ऑके (OK) बटन पर क्लिक करते ही आपकी बूटेबल पेनड्राईव बनना शुरू हो जायेगी। 

  • प्रोसेस 100 परशेंट होने पर आपकी बूटेबल पेनड्राईव तैयार है। अब आप इसे सेफ इजेक्‍ट कर सकते हैं। ध्‍यान रहे पेनड्राईव को हमेशा सेफ इजेक्‍ट करें क्‍योंकि डायरेक्‍ट पेनड्राईव को निकालने से उनके खराब होने का खतरा बना रहता है।

  • इस बूटेबल पेनड्राईव में बचे हुए स्‍टोरेज को आप सामान्‍य स्‍टोरेज के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
(यदि इस पोस्‍ट से संबंधित आपका कोई सुझाव/शिकायत हों या फिर आप आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्‍स में कमेंट करें। - DW TEAM)


Comments