रेम क्‍या है ? - What is RAM ?


रेम क्‍या है ? - What is RAM  ?
RAM या कंप्‍यूटर मेमोरी सिलीकोन की बनी होती हैं। जो कि मदरबोर्ड में अलग से लगाई जाती है। आजकल के मोर्डन कंप्‍यूटर्स में यह ऑनबोर्ड यानि कि पहले से ही मदरबोर्ड पर लगी हुई आ रही हैं। DRAM यानि कि डायनेमिक रेम को लगातार रिफ्रेश करना पड़ता है जिससे उस पर उपस्थित पुराना डाटा क्लियर हो जाये जो हम सेव कर चुके हैं और नये के लिए जगह उपलबध हो। क्‍योंकि कंप्‍यूटर पर हम जो भी कार्य करते हैं वह सबसे पहले RAM पर ही जाकर संग्रहित होता है और उसके बाद 


SAVE करने पर ROM में संग्रहित हो जाता है। आजकल की मोर्डन SRAM स्‍टेटिक रेम बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्‍यकता नहीं होती इसलिए यह डायनेमिक रेम से अधिक तेज होती हैं।
RAM एक Volatile मेमोरी होती है इसका अर्थ है कि रेम में डाटा तब तक ही रहेगा जब तक की कंप्‍यूटर ऑन रहेगा। कंप्‍यूटर के ऑफ होते ही रेम से डाटा मिट जायेगा। यदि हमने उस डाटा को सेव किया है तो वो सेकेण्‍डरी मेमोरी ROM में स्‍टोर हो जायेगा।

(यदि इस पोस्‍ट से संबंधित आपका कोई सुझाव/शिकायत हों या फिर आप आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्‍स में कमेंट करें। - DW TEAM)

Comments