इनपुट डिवाईस क्‍या हैं ? - What is Input Devices ?

इनपुट डिवाईस क्‍या हैं ? - What is Input Devices ?
वह डिवाईसेस जिनके द्वारा हम कंप्‍यूटर को निर्देश या सूचना प्रदाय कराते हैं उन्‍हें इनपुट डिवाईसेस कहते हैं। इन इनपुट डिवाईसेस के द्वारा दिये गये निर्देश, आंकड़ों या सूचना को ही प्रोसेस करके कंप्‍यूटर हमें रिजल्‍ट के रूप में जानकारी प्रदाय करता है। पूर्व में कंप्यूटरों में कार्ड के द्वारा या 


पंचहोल फिल्‍म के द्वारा ही कंप्‍यूटर को इनपुट दिया जाता था परंतु आज के कंप्यूटर को टाईप करके शब्‍दों या अंको में, ध्‍वनि के द्वारा यानि कि बोलकर, छूकर यानि कि टच द्वारा आदि कई विभिन्‍न प्रकारों से इनपुट दी जा सकती है।

विभिन्‍न प्रकार की इनपुट डिवाईस निम्‍न प्रकार हैं-









माईक्रोफोन (Microphone)













लाईट पेन (Light Pen)









टच स्‍क्रीन (Touch Screen)











जॉयस्टिक (Joystick)















ट्रेकबॉल (Trackball)












बेव कॅम (Web Cam)















बारकोड रीडर (Barcode Reader)



















(यदि इस पोस्‍ट से संबंधित आपका कोई सुझाव/शिकायत हों या फिर आप आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्‍स में कमेंट करें। - DW TEAM)

Comments