हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है ? – What is Hard Disk Drive ?
एक हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) एक
इलेक्ट्रो-मैकेनिकल डेटा स्टोरेज डिवाइस है। जो एक या एक से
अधिक तेज़ी से घूमने वाले डिस्क (platters)
का उपयोग करके डिजिटल जानकारी को संग्रहीत करता है जिसे हम पुनर्प्राप्त कर सकते हैं।
यह डिस्क चुंबकिय पदार्थ से कोटेड होती हैं। संग्रहण के लिए यह चुंबकीय भंडारण (electro-mechanical) प्रणाली का
उपयोग करता है। इस डिस्क को रीड अथवा राईट करने के लिए मेग्नेटिक हेड होते हैं जो कि एक एक्ट्यूएटर (actuator) आर्म पर व्यवस्थित होते है। हार्ड डिस्क ड्राईव में हम डेटा तक यादृच्छिक-पहुंच (Random Access) के द्वारा पहुंचते हैं। यानि की डिस्क पर संग्रहित डेटा किसी भी ब्लॉक से किसी भी क्रम में प्राप्त किया जा सकता है और संग्रहित किया जा सकता है। हार्ड डिस्क ड्राईव नोन-वोलेटाईल (Non-Volatile) भण्डारण का एक प्रकार है अर्थात एक बार इसमें डेटा सेव होने पर बिजली जाने पर या कंप्यूटर बंद करने पर भी डेटा इसमें सुरक्षित बना रहता है।
उपयोग करता है। इस डिस्क को रीड अथवा राईट करने के लिए मेग्नेटिक हेड होते हैं जो कि एक एक्ट्यूएटर (actuator) आर्म पर व्यवस्थित होते है। हार्ड डिस्क ड्राईव में हम डेटा तक यादृच्छिक-पहुंच (Random Access) के द्वारा पहुंचते हैं। यानि की डिस्क पर संग्रहित डेटा किसी भी ब्लॉक से किसी भी क्रम में प्राप्त किया जा सकता है और संग्रहित किया जा सकता है। हार्ड डिस्क ड्राईव नोन-वोलेटाईल (Non-Volatile) भण्डारण का एक प्रकार है अर्थात एक बार इसमें डेटा सेव होने पर बिजली जाने पर या कंप्यूटर बंद करने पर भी डेटा इसमें सुरक्षित बना रहता है।
(यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सुझाव/शिकायत हों या फिर आप आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। - DW TEAM)
Comments
Post a Comment