सामान्य- ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 05 - General Knowledge Objective Question Paper Set 05



(1) एक भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से मध्‍यप्रदेश का सबसे पुराना भू-भाग कौन सा है?
1. गोंडवाना भूमि
2. दक्षिणी पठार


3. बुंदेलखण्‍ड क्षेत्र
4. पूर्वी भूभाग
----------------------------------
Correct Answer-
1. गोंडवाना भूमि
----------------------------------

(2) मध्‍य प्रदेश राज्‍य औद्योगिक विकास निगम ............... में स्‍थापित किया गया था।
1. 19666
2. 1965
3. 1960
4. 1972
----------------------------------
Correct Answer-
2. 1965
----------------------------------
(3) इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी - भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण संस्‍थान कहां स्थित है?
1. मसूरी
2. देहरादून
3. कोयंबटूर
4. बर्नीहाट
----------------------------------
Correct Answer-
2. देहरादून
----------------------------------

(4) भगवद् गीता में कितने अध्‍याय या खंड हैं?
1. 12
2. 14
3. 16
4. 18
----------------------------------
Correct Answer-
4. 18
----------------------------------

(5) बाग का प्राचीन शहर वास्‍तव में कहॉं है?
1. ग्‍वालियर के पास
2. इंदौर के पास
3. भोपाल के पास
4. उज्‍जैन के पास
----------------------------------
Correct Answer-
1. ग्‍वालियर के पास
----------------------------------

(6) 'वैश्विक परिवार दिवस' प्रत्‍येक वर्ष .......... को मनाया जाता है।
1. 1 जनवरी
2. 15 जनवरी
3. 25 जनवरी
4. 6 जनवरी
----------------------------------
Correct Answer-
1. 1 जनवरी
----------------------------------

(7) किस समुदाय ने म्‍यांमार में बड़े पैमारे पर उत्‍पीड़न से भागने के बाद भारत से शरण मांगी?
1. रोहिंग्‍या
2. ह्यूटस
3. फुलास
4. इल्‍जोस
----------------------------------
Correct Answer-
1. रोहिंग्‍या
----------------------------------

(8) छह ओलंपिक खेलों में प्रतिस्‍पर्धा करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय कौन हैं?
1. पी.टी. उषा
2. लीएंडर पेस
3. साइना नेहवाल
4. मिल्‍खा सिंह
----------------------------------
Correct Answer-
2. लीएंडर पेस
----------------------------------

(9) भारतीय राष्‍ट्रीय सेना (आईएनए) की स्‍थापना किस वर्ष में हुई थी?
1. 1857
2. 1900
3. 1942
4. 1946
----------------------------------
Correct Answer-
3. 1942
----------------------------------

(10) निम्‍न में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा किला है?
1. चितौड़गढ़ किला
2. गोलकुंडा किला
3. आगरा किला
4. आगुआडा किला
----------------------------------
Correct Answer-
1. चितौड़गढ़ किला
----------------------------------
(11) विशाल सिक्का हाल ही में समाचार में थे, क्‍योंकि उन्‍होंने;
1. इन्‍फोसिस के सीईओ और एमडी के पद से इस्‍तीफा दे दिया
2. नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष के रूप में इस्‍तीफा दे दिया
3. एमडी और सीईओ के रूप में विप्रो में शामिल हो गए
4. टाटा समूह के अध्‍यक्ष के रूप में पदभार संभाला
----------------------------------
Correct Answer-
1. इन्‍फोसिस के सीईओ और एमडी के पद से इस्‍तीफा दे दिया
----------------------------------

(12) निम्‍नलिखित में से कौन भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍तकर्ता नहीं है?
1. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
2. जी. शंकर कुरूप
3. आशापूर्णा देवी
4. के. शिवराम कारन्‍त
----------------------------------
Correct Answer-
1. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
----------------------------------

(13) मध्‍य प्रदेश में सबसे महत्‍वपूर्ण नदी द्वीप है;
1. कालभैरव
2. ओंकारेश्‍वर
3. वैनगंगा
4. नौरादेही
----------------------------------
Correct Answer-
2. ओंकारेश्‍वर
----------------------------------

(14) निम्‍नलिखित में से मध्‍य प्रदेश का कौन सा शहर ''झीलों का शहर'' के रूप में जाना जाता है?
1. खजुराहो
2. भोपाल
3. इंदौर
4. उज्‍जैन
----------------------------------
Correct Answer-
2. भोपाल
----------------------------------

(15) शिवपुरी में करवाला क्‍या है?
1. पर्यावरण पर्यटन केंद्र
2. पुरातात्विक केंद्र
3. शिला चित्रकारी
4. मुस्लिक आर्ट सेंटर
----------------------------------
Correct Answer-
1. पर्यावरण पर्यटन केंद्र
----------------------------------

(16) उस प्रसिद्ध किले का नाम बताइए जिसे बादल महल के नाम से भी जाना जाता है।
1. राहतगढ़ किला
2. सनोढ़ा किला
3. रहेली किला
4. कर्रापुर किला
----------------------------------
Correct Answer-
1. राहतगढ़ किला
----------------------------------

(17) मध्‍य प्रदेश का राज्‍य पशु बाराहसिंगा, .............. में पाया जाता है।
1. पेंच राष्‍ट्रीय उद्यान
2. कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान
3. केन वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य
4. बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान
----------------------------------
Correct Answer-
2. कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान
----------------------------------

(18) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) को इनके द्वारा नियुक्‍त किया जाता है:
1. राष्‍ट्रपति
2. प्रधानमंत्री
3. लोकसभा
4. सुप्रीम कोर्ट
----------------------------------
Correct Answer-
1. राष्‍ट्रपति
----------------------------------

(19) दतिया में प्रसिद्ध शक्ति पीठ ............... पर है।
1. पीताम्‍बर
2. नीलाम्‍बर
3. श्‍वेताम्‍बर
4. शीताम्‍बर
----------------------------------
Correct Answer-
1. पीताम्‍बर
----------------------------------

(20) चंदेरी के संस्‍थापक, राजा कीर्तिपाल ................. राजवंश के थे।
1. चंदेल
2. प्रतिहार
3. लोधी
4. खिलजी
----------------------------------
Correct Answer-
2. प्रतिहार
----------------------------------

Comments