कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 24 - Computer Objective Question Paper Set 24



(1) वह इंटरफेस, जो वेब नेज से जोड़ने की अनुमति देता है, उसे कहते है:
1. ब्राउज़र
2. टूल

3. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
4. सर्वर
----------------------------------
Correct Answer –
1. ब्राउज़र
----------------------------------

(2) IP का पूर्ण रूप है:
1. इंटरनेट प्रोटोकॉल
2. इंटरफेस प्रोग्राम
3. इंटरनेट प्रोग्राम
4. इंटरनेट प्रोटोकॉल
----------------------------------
Correct Answer -
1. इंटरनेट प्रोटोकॉल
----------------------------------
(3) अपने कम्‍प्‍यूटर की सुरक्षा के लिए और दूसरों को सिस्‍टम की हैकिंग से रोकने के लिए आपको निम्‍न कार्य करना चाहिए:
1. एम.एस. आफिस सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं करना चाहिए
2. सशक्‍त पासवर्ड बनाना चाहिए
3. सिस्‍टम से इंटरनेट ब्राउज नहीं करना चाहिए
4. कम्‍प्‍यूटर को डिस्‍कनेक्‍ट कर देना चाहिए
----------------------------------
Correct Answer -
2. सशक्‍त पासवर्ड बनाना चाहिए
----------------------------------

(4) एक विंडोज सिस्‍टम मॉनिटर प्रोग्राम जो यह प्रदर्शित करता है कि कम्‍प्‍यूटर में कौन से प्रोग्राम तथा सेवाएं चल रहीं है,..............कहलाती है।
1. टास्‍क बार
2. नेविगेशन पेन
3. डेस्‍कटॉप विंडो
4. टॉस्‍क मेनेजर
----------------------------------
Correct Answer -
4. टॉस्‍क मेनेजर
----------------------------------

(5) निम्‍न में से उन होरिजंटल सेल्‍स को क्‍या कहा जाता है जिनमें सूचना समाहित है?
1. स्‍तंभ (कॉलम)
2. पंक्तियां (रो)
3. होरिजंटल स्‍कॉलबार
4. रिबन
----------------------------------
Correct Answer -
2. पंक्तियां(रो)
----------------------------------

(6) ...................... वे विभाजक होते है जो एक वर्कशीट को प्रिटिंग के लिए अलग- अलग पृष्‍ठों में विभाजित करते है।
1. प्रिंट एरिया
2. सेक्‍शन्‍स
3. पेज ब्रेक्‍स
4. मार्जिन्‍स
----------------------------------
Correct Answer -
3. पेज ब्रेक्‍स
----------------------------------

(7) क्‍या बिना विषय का उल्‍लेख किए एक ईमेल भेजना संभव है?
1. नहीं
2. हां
3. विषय के लिए इसकी मांग होगी
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------
Correct Answer -
2. हां
----------------------------------

(8) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन है?
1. माइक्रोसॉफ्ट बिंग
2. गूगल क्रोम
3. मोजिला फायरफॉक्‍स
4. ऐप्‍पल सफारी
----------------------------------
Correct Answer -
1. माइक्रोसॉफ्ट बिंग
----------------------------------

(9) निम्‍न मे से क्‍या यूजर के प्रोग्राम तथा हार्डवेयर के मध्‍य, मध्‍यस्‍थ के रूप में कार्य करता है?
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
2. कम्‍प्‍लायर
3. ब्राउजर
4. एडीटर
----------------------------------
Correct Answer –
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम  
----------------------------------

(10) एमएस वर्ड में थिसॉरस टूल का उपयोग ....... के लिए किया जाता है।
1. सिर्फ वर्तनी संबंधी सुझाव
2. सिर्फ व्‍याकरण विकल्‍पों
3. सिर्फ समानार्थी तथा विपरीतार्थी शब्‍दों
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------
Correct Answer -
3. सिर्फ समानार्थी तथा विपरीतार्थी शब्‍दों
----------------------------------
(11) स्‍प्रेडशीट में डाटा को कैसे आयोजित किया जाता है?
1. रेखाएं एवं अंतराल (लाइन और स्‍पेस)
2. परतें एवं समतल(लेयर और प्‍लेन)
3. पंक्तियां एवं स्‍तंभ (रो और कॉलम)
4. ऊंचाई एवं चौड़ाई(हाईट और विथ)
----------------------------------
Correct Answer -
3. पंक्तियां एवं स्‍तंभ (रो और कॉलम)
----------------------------------

(12) एमएस वर्ड 2007 में, 'जूम' ऑप्‍शन यहां उपलब्‍ध होता है:
1. स्‍कॉल बार
2. होम टैब
3. व्‍यू ऑप्‍शन टूलबार
4. पेज लेआउट टैब
----------------------------------
Correct Answer -
3. व्‍यू ऑप्‍शन टूलबार
----------------------------------

(13) एमएस वर्ड 2007 मे 1.5 लाइन्‍स में लाइन को बदलने स्‍पेसिंग को बदलने के लिए किस शॉर्टकट की का इस्‍तेमाल किया जाता है?
1. Ctrl+5
2. Ctrl+2
3. Ctrl+1
4. Ctrl+3
----------------------------------
Correct Answer -
1. Ctrl+5
----------------------------------

(14) USB निम्‍न को संदर्भित करता है।
1. स्‍टोरेज डिवाइस
2. प्रॉसेसर
3. पोर्ट टाइप
4. सीरियल बस स्‍टैंडर्ड
----------------------------------
Correct Answer -
3. पोर्ट टाइप
----------------------------------

(15) निम्‍न  में से कौन सी एक स्‍टोरेज डिवाइस है जो डाटा/सूचना स्‍टोर करने के लिए दृढ़ , स्‍थायी रूप से इंस्‍टॉल मैग्‍नेटिक डिस्‍क का उपयोग करती है?
1. फ्लॉपी डिस्‍क
2. हार्ड डिस्‍क
3. परमानेंट डिस्‍क
4. ऑप्टिकल डिस्‍क
----------------------------------
Correct Answer -
2. हार्ड डिस्‍क
----------------------------------

(16) कम्‍प्‍यूटर में निम्‍न होता है:
1. सिर्फ सीपीयू
2. सिर्फ मेमोरी
3. सिर्फ मदरबोर्ड
4. उपरोक्‍त सभी
----------------------------------
Correct Answer -
4. उपरोक्‍त सभी
----------------------------------

(17) निम्‍नलिखित टैब में से कौन सी एक'' नई टिप्‍पणी(न्‍यू कमेंट)'' विकल्‍प एमएस एक्‍सेल 2007 में उपलब्‍ध है?
1. डेटा
2. इनसर्ट
3. व्‍यू
4. रिव्‍यु
----------------------------------
Correct Answer -
4. रिव्‍यु
----------------------------------

(18) एमएस एक्‍सेल में पूरे कॉलम को हाईलाइट करने के लिए ...... शार्टकट की का उपयोग किया जाता है।
1. Ctrl+Space bar
2. Ctrl + C
3. Ctrl + A
4. Ctrl + Tab
----------------------------------
Correct Answer -
1. Ctrl+Space bar
----------------------------------

(19) एमएस वर्ड 2007 में, फॉन्‍ट साइज टूलबार में उपलब्‍ध सबसे छोटा तथा सबसे बड़ा फॉन्‍ट साइज कितना होता है?
1. 8 और 72
2. 8 और 64
3. 12 और 72
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------
Correct Answer -
1. 8 और 72
----------------------------------

(20) ..............नेटवर्क का एक प्रकार नहीं है।
1. LAN
2. WAN
3. ZAN
4. SAN
----------------------------------
Correct Answer -
3. ZAN
----------------------------------

Comments