सी.पी.सी.टी. प्रिवियस पेपर्स सेट - 15th June 2019 Shift 2 - CPCT Previous Paper Set



(1) ........... एनालॉग सिग्‍नल को इन्‍टरप्रेट करता है, चेक डिजिट का उपयोग करके बारकोड को मान्‍य करता है और उसे टेक्‍स्‍ट में परिवर्तित करता है।

1. मल्‍टीप्‍लेक्‍सर (बहुसंकेतक)

2. डीमल्‍टीप्‍लेक्‍सर

 

3. एनकोडर

4. डिकोडर

----------------------------------

Correct Answer-

4. डिकोडर

----------------------------------



(2) कंप्‍यूटर में डेटा दर्शाने की सबसे छोटी यूनिट निम्‍न में से कौन सी है?

1. निबल

2. बिट

3. बाइट

4. वर्ड

----------------------------------

Correct Answer-

2. बिट

----------------------------------

(3) CPU द्वारा एक्‍सेस की जाने वाली तेज मेमोरी कौन सी है?

1. RAM (रेम)

2. ROM (रोम)

3. Cache (केशे)

4. Flash (फ्लेश)

----------------------------------

Correct Answer-

3. Cache (केशे)

----------------------------------



(4) ASCII कितने विभिन्‍न वर्ण प्रदान कर सकता है?

1. 256

2. 612

3. 1024

4. 128

----------------------------------

Correct Answer-

4. 128

----------------------------------



(5) यदि ALT+CTRL+DEL कुंजियों को एक साथ दबया जाये तो कौन सा विंडो समक्ष आता है?

1. टर्मिनल विंडो

2. कमांड विंडों

3. टास्‍क मैनेजर

4. टास्‍क टर्मिनेटर

----------------------------------

Correct Answer-

3. टास्‍क मैनेजर

----------------------------------



(6) इनमें से कौन सा हार्डवेयर नहीं है?

1. Microprocessor

2. Monitor

3. RAM

4. Microsoft Word

----------------------------------

Correct Answer-

4. Microsoft Word

----------------------------------



(7) सही विकल्‍प के साथ रिक्‍त स्‍थान भरें।

    बार कोड रीडर वह इले‍क्‍ट्रॉनिक उपकरण है जा ेसंगणक के लिए बारकोड .............. है।

1. की छपाई करता है

2. पढ़ता

3. की हेरफेर करता

4. की व्‍याख्‍या देता

----------------------------------

Correct Answer-

2. पढ़ता

----------------------------------



(8) कार्ड और कार्ड रीडर के बीच संचार प्रत्‍यक्ष्‍ज्ञ सुग्‍मन के माध्‍यम से होता है। इससे यह होगा:

1. पोर्टेबिलिटी

2. विश्‍वसनीयता

3. सुरक्षा

4. दक्षता

----------------------------------

Correct Answer-

3. सुरक्षा

----------------------------------



(9) सही विकल्‍प के साथ रिक्‍त स्‍थान भरें।

    डिजिटल कैमरों में एक ............. लेंस होता है, जिसमें इमेज पिकअप डिवाइस पर प्रकाश केंद्रित करने के लिए परिवर्तनशील डायाफ्राम होता है।

1. विद्युत प्रणाली युक्‍त

2. ऑप्टिकल प्रणाली युक्‍त

3. प्रकाश विद्युत प्रभाव युक्‍त

4. संवेदनशील

----------------------------------

Correct Answer-

2. ऑप्टिकल प्रणाली युक्‍त

----------------------------------



(10) आई.पी. कैमरा और वेब कैमरा ............. हैं।

1. अलग

2. समानार्थक

3. अनुरूप

4. आपस में बदल कर इस्‍तेमाल हो सकते

----------------------------------

Correct Answer-

1. अलग

----------------------------------

(11) Microsoft Word में पृष्‍ठ विराम का प्रयोग क्‍यों किया जाता है?

1. सम्मिलन बिंदु पर एक नया पृष्‍ठ बनाने के लिए

2. दस्‍तावेज के पाद पर एक नया पृष्‍ठ बनाने के लिए

3. एक नया पृष्‍ठ बनाने के लिए जिसे डिलीट नहीं किया जा सकता

4. दस्‍तावेज के शीर्ष पर एक रिक्‍त पृष्‍ठ बनाने के लिए

----------------------------------

Correct Answer-

1. सम्मिलन बिंदु पर एक नया पृष्‍ठ बनाने के लिए

----------------------------------



(12) Format Cells संवाद बॉक्‍स के प्रदर्शन हेतु आप ............. को दबाते हैं।

1. Ctrl+1

2. Ctrl+K

3. Ctrl+2

4. Ctrl+D

----------------------------------

Correct Answer-

1. Ctrl+1

----------------------------------



(13) MS Word में, .............. एक पूर्वनिर्धारित सजावटी पाठ (Text) है जिसे आप एक दस्‍तावेज में जोड़ सकते हैं।

1. ClipArt

2. SmartArt

3. Charts

4. WordArt

----------------------------------

Correct Answer-

4. WordArt

----------------------------------



(14) Microsoft Excel 2016 का कौन सा फीचर आपको छोटा चार्ट बनाने की अनुमति देता है जिसे आप एकल सेल में सम्मिलित करते हैं?

1. स्‍पार्कलाइन

2. स्‍लाइसर

3. मैक्रो

4. इन्‍सर्ट

----------------------------------

Correct Answer-

1. स्‍पार्कलाइन

----------------------------------



(15) ........... एक ही समय में किसी दिए गए कार्य के भीतर यथोचित रूप से एक से अधिक संचालन करने की कंप्‍यूटर क्षमता है।

1. बफरिंग

2. स्‍पूलिंग

3. मल्‍टीटास्किंग

4. मल्‍टीथ्रेडिंग

----------------------------------

Correct Answer-

4. मल्‍टीथ्रेडिंग

----------------------------------



(16) इंटरनेट आरंभ करने वाला पहला नेटवर्क कौन सा था?

1. ARPANET

2. NSFnet

3. VNet

4. iNet

----------------------------------

Correct Answer-

1. ARPANET

----------------------------------



(17) कंप्‍यूटर नेटवर्क में टोपोलॉजी क्‍या है?

1. कंप्‍यूटर नेटवर्क की व्‍यवस्‍था

2. कंप्‍यूटर नेटवर्क की स्‍पीड

3. कंप्‍यूटर नेटवर्क की क्षमता

4. कंप्‍यूटर नेटवर्क में वॉल्‍यूम फ्लो

----------------------------------

Correct Answer-

1. कंप्‍यूटर नेटवर्क की व्‍यवस्‍था

----------------------------------



(18) दूरस्‍थ (रिेमोट) कंप्‍यूटर से जुड़ने के लिए निम्‍न में से किस विधि का उपयेाग किया जाता है?

1. उपकरण संपर्क (डिवाइस कनेक्‍शन)

2. डायलअप

3. तार्किक पथ (लॉजिक पाथ)

4. दूरस्‍थ विधि (रिमोट मैथड)

----------------------------------

Correct Answer-

2. डायलअप

----------------------------------



(19) ............. सिस्‍टम के बाहर एक कनेक्टिंग सॉकेट है जिसमें विभिन्‍न प्रकार के केबल अलप्‍लग्‍ किए जाते हैं।

1. पोर्ट

2. बैटरी

3. डिवाइस

4. पेरिफेरल

----------------------------------

Correct Answer-

1. पोर्ट

----------------------------------



(20) चित्र आकार या स्‍क्रीन रिजॉल्‍यूशन को किसमें मापा जाता है?

1. ब्‍लॉक में

2. पिक्‍सेल में

3. फ्रेम में

4. व्‍यू में

----------------------------------

Correct Answer-

2. पिक्‍सेल में

----------------------------------



(21) सिफर टेक्‍स्‍ट (कूटलिखित ऑंकड़ा) क्‍या होता है?

1. सिफर टेक्‍स्‍ट नियमित पाठ (रेगुलर टेक्‍स्‍ट) है।

2. सिफर टेक्‍स्‍ट सामान्‍य पाठ (नॉर्मल टेक्‍स्‍ट) है।

3. सिफर टेक्‍स्‍ट एन्क्रिप्‍टेड पाठ (टेक्‍स्‍ट) है।

4. सिफर टेक्‍स्‍ट सादा पाठा (प्‍लेन टेक्‍स्‍ट) है।

----------------------------------

Correct Answer-

3. सिफर टेक्‍स्‍ट एन्क्रिप्‍टेड पाठ (टेक्‍स्‍ट) है।

----------------------------------



(22) निम्‍न में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्‍टम नहीं है?

1. Real-time Operating System (रीयलटाइम ऑपरेटिंग सिस्‍टम)

2. Palm Operating System (पाम ऑपरेटिंग सिस्‍टम)

3. Web-based Operating System (वेब-बेस्‍ड ऑपरेटिंग सिस्‍टम)

4. Windows Operating System (विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्‍टम)

----------------------------------

Correct Answer-

3. Web-based Operating System (वेब-बेस्‍ड ऑपरेटिंग सिस्‍टम)

----------------------------------



(23) जब 'अंतिम उपयोगकर्ताओं को जो दिखाई देता है वो विशिष्‍ट या अपेक्षित व्‍यवहार से विचलन होता है' तो इसे क्‍या कहा जाता है?

1. त्रुटि (एरर)

2. विफलता (फेलियर)

3. दोष (डिफेक्‍ट)

4. नुक्‍स (फॉल्‍ट)

----------------------------------

Correct Answer-

2. विफलता (फेलियर)

----------------------------------



(24) .......... ऑपरेटिंग सिस्‍टम में यूज़र्स को कंप्‍यूटर पर काम करते समय बोम्‍ब एरर (bomb error) का सामना करना पड़ सकता है।

1. Android

2. Unix

3. Mac OS

4. Windows

----------------------------------

Correct Answer-

3. Mac OS

----------------------------------



(25) अनुकूलित उपयोगकर्ता खाता का लाभ निम्‍नलिखित में से कौन सा नहीं है?

1. फ़ाइलों का साक्षा एक्‍सेस

2. फाइलों की गोपनीयता

3. अनुकूलित परिवेश

4. सुरक्षा

----------------------------------

Correct Answer-

1. फ़ाइलों का साक्षा एक्‍सेस

----------------------------------



(26) डायरेक्‍टरी के अंदर डायरे‍क्‍टरी ................. कहलाती है।

1. मिनी डायरेक्‍टरी

2. जूनियर डायरे‍क्‍टरी

3. पार्ट डायरेक्‍टरी

4. सब डायरेक्‍टरी

----------------------------------

Correct Answer-

4. सब डायरेक्‍टरी

----------------------------------



(27) इनमें से कौन सा मल्‍टीपल नेटवर्क ग्राफिक का एक एक्‍सटेंशन है?

1. .mn

2. .mngd

3. .ng

4. .mng

----------------------------------

Correct Answer-

4. .mng

----------------------------------



(28) HTML  पेज को पढ़ने के लिए निम्‍न में से किसका उपयेाग किया जाता है?

1. वेब ब्राउजर

2. वेब सर्वर

3. वेब मैट्रिक्‍स

4. दिए गए विकल्‍पों में कोई नहीं

----------------------------------

Correct Answer-

1. वेब ब्राउजर

----------------------------------



(29) अगर आपने फेसबुक पर किसी फोटो को साझा किया है, तो आपने उस फोटो को ............ है।

1. डाउनलोड किया

2. अपलोड किया

3. प्रिंट किया

4. सहेजा

----------------------------------

Correct Answer-

2. अपलोड किया

----------------------------------



(30) पूर्ण डुप्‍लेक्‍स मॉडेम में, ............ वाहक होते हैं।

1. 2

2. 4

3. अनेक

4. सम संख्‍या में

----------------------------------

Correct Answer-

1. 2

----------------------------------



(31) जल्‍दी पुनर्प्राप्ति के लिए संपर्क जानकारी को कहॉं स्‍टोर करना सुविधाजनक है?

1. संदेश बॉक्‍स में

2. एड्रेस बॉक्‍स में

3. एड्रेस बुक में

4. क्विक बॉक्‍स में

----------------------------------

Correct Answer-

3. एड्रेस बुक में

----------------------------------



(32) जब कंप्‍यूटर उपयोगकर्ता डॉक्‍यूमेंट को ............. करता है, तो वह इसका रूप बदलता है।

1. एडिट

2. क्रिएट

3. सेव

4. फॉर्मेट

----------------------------------

Correct Answer-

4. फॉर्मेट

----------------------------------



(33) जब आप किसी MS Word दस्‍तावेज में MS Excel से डेटा को कॉपी और पेस्‍ट करते हैं तो क्‍या होता है?

1. Word सम्‍पादन सुविधाओं (Editing Features) का उपयोग करके आप डेटा को सम्‍पादित (Edit) करने में सक्षम होंगे।

2. आप अभी भी, डेटा को सम्‍पादित करने के लिए Excel मेनू और टूलबार का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

3. Excel में डेटा बदलने पर यह स्‍वत: अपडेट हो जाता है।

4. हाइपरलिंक स्‍वत: सृजित हो जाता है।

----------------------------------

Correct Answer-

1. Word सम्‍पादन सुविधाओं (Editing Features) का उपयोग करके आप डेटा को सम्‍पादित (Edit) करने में सक्षम होंगे।

----------------------------------



(34) किस टैब का उपयोग करके Word दस्‍तोवज में मैक्रोज़ को जोड़ा जा सकता है?

1. EDIT

2. FORMAT

3. REVIEW

4. VIEW

----------------------------------

Correct Answer-

4. VIEW

----------------------------------



(35) ............. का उपयोग किसी दस्‍तावेज़ में किसी भी विशिष्‍ट स्‍थान पर जल्‍दी से जाने के लिए किया जाता है।

1. View (व्‍यू)

2. Bookmark (बुकमार्क)

3. Hyperlink (हायपरलिंक)

4. Search (सर्च)

----------------------------------

Correct Answer-

2. Bookmark (बुकमार्क)

----------------------------------



(36) MS Word 2010 में एक दस्‍तावेज़ की छपाई करते समय एक सामान्‍य पृष्‍ठ के दाऍं और बाऍं के लिए संकीर्ण (Narrow) किल्‍प का चयन करते समय पृष्‍ठ का मार्जिन क्‍या होता है?

1. 1 cm, 1 cm

2. 1 cm, 0.5 cm

3. 0.5 cm, 0.5 cm

4. 1 cm, 1.25 cm

----------------------------------

Correct Answer-

3. 0.5 cm, 0.5 cm

----------------------------------



(37) MS Excel में कौन सा फंक्‍शन एक संख्‍या का इनवर्स हाइपर‍बोलिक कोसाइन (Inverse Hyperbolic Cosine) देता है?

1. HCOS फंक्‍शन

2. HINVCOS फंक्‍शन

3. INVCOS फंक्‍शन

4. ACOSH फंक्‍शन

----------------------------------

Correct Answer-

4. ACOSH फंक्‍शन

----------------------------------



(38) MS PowerPoint में ध्‍वनि कम करने के लिए कुंजी संयोजन क्‍या है?

1. ALT+A

2. ALT+Down

3. ALT+U

4. ALT+S

----------------------------------

Correct Answer-

2. ALT+Down

----------------------------------



(39) MS PowerPoint में आखिरी चयनित ऑब्‍जेक्‍ट के बाऍं किनारे पर सभी ऑब्‍जेक्‍ट को संरेखित करने के लिए कुंजी संयोजन क्‍या है?

1. ALT+F1

2. ALT+1

3. ALT+2

4. ALT+3

----------------------------------

Correct Answer-

2. ALT+1

----------------------------------



(40) MS PowerPoint में जब आप किसी प्रेजेंटेशन को खोलते हैं तो कौन सा टैब बाऍं पैनल में उपलब्‍ध नहीं होता

1. Notes

2. Outlines

3. Slides

4. Reading View

----------------------------------

Correct Answer-

1. Notes

----------------------------------



(41) MS PowerPoint में चयनित ऑब्‍जेक्‍ट को अंतिम चयनित ऑब्‍जेक्‍ट के शीर्ष किनारे के साथ संरेखित करने के लिए कुंजी संयोजन क्‍या है?

1. ALT+F4

2. ALT+F1

3. ALT+F3

4. ALT+F2

----------------------------------

Correct Answer-

2. ALT+F1

----------------------------------



(42) चयन डेटा स्रोत डायलॉग बॉक्‍स में अपूर्व (Legend) प्रविष्टियों में सुधार करने के लिए निम्‍न में से किसका उपयोग किया जाता है?

1. चार्ट का चयन > डाटा का चयन > डाटा स्रोत का चयन > अपूर्व प्रविष्टियां

(Select Chart > Select Data > Select Data Source > Legend Entries)

2. डाटा का चयन > चार्ट का चयन > डाटा स्रोत का चयन > अपूर्व प्रविष्टियां

3. चार्ट का चयन > डाटा स्रोत का चयन > डाटा का चयन > अपूर्व प्रविष्टियां

4. डाटा का चयन > डाटा स्रोत का चयन > चार्ट का चयन > अपूर्व प्रविष्टियां

----------------------------------

Correct Answer-

1. चार्ट का चयन > डाटा का चयन > डाटा स्रोत का चयन > अपूर्व प्रविष्टियां

(Select Chart > Select Data > Select Data Source > Legend Entries)

----------------------------------



(43) निम्‍नलिखित में से कौन सी घटनाएं, MS Excel में, 'चार्ट में क्षैतिज अक्षरेखा (हॉरिजॉन्‍टल एक्सिस) के परिणाम में परिवर्तन के संबंध में सही क्रम में हैं?

1. चार्ट पर क्लिक करें > चार्ट के उपकरण > रूपरेखा > वर्तमान चयन ग्रुप > रूपरेखा का चयन

(Click Chart > Chart Tools > Format > Current Selection Group > Format Selection)

2. चार्ट पर क्लिक करें > चार्ट के उपकरण > रूपरेखा > रूपरेखा का चयन > वर्तमान चयन ग्रुप

3. चार्ट पर क्लिक करें > चार्ट के उपकरण > वर्तमान चयन ग्रुप > रूपरेखा का चयन > रूपरेखा

4. चार्ट पर क्लिक करें > चार्ट के उपकरण > रूपरेखा का चयन > वर्तमान चयन ग्रुप > रूपरेखा

----------------------------------

Correct Answer-

1. चार्ट पर क्लिक करें > चार्ट के उपकरण > रूपरेखा > वर्तमान चयन ग्रुप > रूपरेखा का चयन

(Click Chart > Chart Tools > Format > Current Selection Group > Format Selection)

----------------------------------



(44) MS Excel में बाज़ार के बहुविध वर्गों में उत्‍पाद के वितरण एवं केंद्रीकरण के संबंध में उपभोग्‍ता के व्‍यय की विधि की तुलना के लिए ................ प्रकार का चार्ट उपयुक्‍त होता है।

1. रडार

2. लाइन

3. सर्फेस

4. डोनट

----------------------------------

Correct Answer-

1. रडार

----------------------------------



(45) MS Excel में, निम्‍न में से किस के तहत पाई चार्ट की सिफारिश नहीं की जाती है?

1. आपके द्वारा आलेखन किए जा रहे मूल्‍यों में से कोई भी नकारात्‍मक नहीं होने चाहिए।

2. आपके द्वारा आलेखन किए जा रहे मूल्‍यों में से लगभग किसी का भी मूल्‍य शून्‍य नहीं है।

3. आपके पास सात से अधिक वर्ग विद्यमान नहीं हैं।

4. आपके पास आलेखन हेतु डाटा की बहुविध श्रृंखला उपलब्‍ध है।

----------------------------------

Correct Answer-

4. आपके पास आलेखन हेतु डाटा की बहुविध श्रृंखला उपलब्‍ध है।

----------------------------------



(46) सेल A1, B1, C1, D1, E1 में 3, 5, cat, mat, matter है और सेल A2, B2, C2, D2, E2 में A, B, C, D, E है। ओपन ऑफिस कैल्‍क (OpenOffice Calc) में फंक्‍शन  HLOOKUP (4; A1:E2; 2; 0) का क्‍या आउटपुट होगा?

1. C

2. A

3. D

4. #N/A

----------------------------------

Correct Answer-

4. #N/A

----------------------------------



(47) केबल ब्रॉडबैंड ............. प्रचालन करता है।

1. दूरस्‍थ स्‍थानों पर प्रभावी रूप से

2. कोएक्सिअल केबल पर

3. नि:शुल्‍क

4. सामाजिक उद्देश्‍य के लिए

----------------------------------

Correct Answer-

2. कोएक्सिअल केबल पर

----------------------------------



(48) केबल ब्रॉडबैंड ............ द्वारा उपलब्‍ध करवाया जाता है।

1. विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)

2. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)

3. टेलीविजन प्रदाता

4. भारत सरकार

----------------------------------

Correct Answer-

3. टेलीविजन प्रदाता

----------------------------------



(49) DSL के दो प्रकार निम्‍न में से कौन से हैं?

1. तीव्र गति DSL और निम्‍न गति DSL

2. डिजिटल DSL और एनालॉग DSL

3. अतुल्‍यकालिक DSL और तुल्‍यकालिक DSL

4. असममित DSL और सममित DSL

----------------------------------

Correct Answer-

4. असममित DSL और सममित DSL

----------------------------------



(50) अपने कंप्‍यूटर की दीवार आउटलेट से फोन केबल के पिछले छोर पर स्थित मानक टेलीफोन पोर्ट में प्‍लग कर इंटरनेट से जुड़ने को क्‍या कहा जाता है?

1. डायल-अप

2. सैटेलाइट (उपग्रह)

3. फाइबर ऑप्टिक सेाव

4. DSL

----------------------------------

Correct Answer-

1. डायल-अप

----------------------------------



(51) सममित DSL (SDSL) समान रूप से क्‍या प्रदान करता है?

1. अधिक संख्‍या में उपयोगकर्ताओं का समायोजन

2. सीमित संख्‍या में उपयोगकर्ताओं का समायोजन

3. तीव्रतर अपलोड और डाउनलोड गति

4. सुरक्षित लेनदेन

----------------------------------

Correct Answer-

3. तीव्रतर अपलोड और डाउनलोड गति

----------------------------------



(52) कौन सा संरेखण आपके सभी डेटा को बीच में निर्दिष्‍ट करने में मदद करता है?

1. मिडिल संरेखण

2. प्रॉपर संरेखण

3. सेंटर संरेखण

4. जस्‍टीफ़ाइड संरेखण

----------------------------------

Correct Answer-

3. सेंटर संरेखण

----------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------
 इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
---------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
---------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझाव, शिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments