सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 01 - General Knowledge Objective Question Paper Set 01



(1) मध्‍य प्रदेश की विधान सभा के पहले वक्‍ता कौन थे?
1. पंडित कुंजी लाल दुबे
2. सीताशरण शर्मा
3. सरला ग्रेवाल

4. जी.पी. भट्ट
----------------------------------
Correct Answer –

1. पंडित कुंजी लाल दुबे
----------------------------------

(2) भारत में सीएसआईआर वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं की श्रृंखला किसने स्‍थापित की?
1. एच.जे. भाभा
2. बी.डी. नाग चौधरी
3. डी.एस. कोठारी
4. एस.एस. भटनागर
----------------------------------
Correct Answer –

4. एस.एस. भटनागर
----------------------------------

(3) गोकुंडा राजवंश (सल्‍तनत) की स्‍थापना किसने की थी?
1. आदिल शाह
2. मोहम्‍मद गोवम
3. कुली कुतुब शाह
4. बहमन शाह
----------------------------------
Correct Answer –

3. कुली कुतुब शाह
----------------------------------

(4)  30 अक्‍टूबर 2017 को आईसीसी की एक दिवसीय रैंकिंग में किस देश का नंबर एक स्‍थान रहा?
1. ऑस्‍ट्रेलिया
2. इंगलैंड
3. दक्षिण अफ्रीका
4. भारत
----------------------------------
Correct Answer –

3. दक्षिण अफ्रीका
----------------------------------

(5) हॉकी इंडिया लगी 2017 का शीर्षक प्रायोजक कौन है?
 1. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज
 2. स्‍टार प्‍लस
 3. कोल इंडिया लिमिटेड
 4. विवो
----------------------------------
Correct Answer –

3. कोल इंडिया लिमिटेड
----------------------------------

(6) लोकसभा को स्‍थगित करने की शक्ति ........... के पास होती है।
1. वक्‍ता
2. भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश
3. प्रधानमंत्री
4. अध्‍यक्ष
----------------------------------
Correct Answer –

4. अध्‍यक्ष
----------------------------------

(7) भारत में खनीजों में सबसे समृद्ध पठार .............. है।
1. छोआ नागपुर पठार
2. मैसूर पठान
3. दक्‍कन पठान
4. मालवा पठार
----------------------------------
Correct Answer –

1. छोआ नागपुर पठार
----------------------------------

(8) प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में घोषित 'सौभाग्‍य' योजना का उद्देश्‍य ........... प्रदान करना है।
1. ग्रामीण इलाकों में लड़कियों की शादी के खर्च में सहायता करना
2. ग्रामीण परिवारों को रसोई गैस कनेक्‍शन
3. पूरे देश में घरों का विद्युतीकरण
4. पूरे देश में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर
----------------------------------
Correct Answer –

3. पूरे देश में घरों का विद्युतीकरण
----------------------------------

(9) निम्‍नलिखित में से कौन सा भारत का पहला टेलीविजन धारावाहिक है?
1. हम लोग
2. ये जो है जिंदगी
3. बुनियाद
4. रामायण
----------------------------------
Correct Answer –

1. हम लोग
----------------------------------

(10) मध्‍य प्रदेश के उच्‍च न्‍यायालय का प्रधान आसन है:
1. भोपाल
2. जबलपुर
3. इन्‍दौर
4. ग्‍वालियर
----------------------------------
Correct Answer –

2. जबलपुर
----------------------------------

(11) क्षेत्रफल (किलोमीटर2) के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्‍य कौन सा है?
1. मध्‍य प्रदेश
2. महाराष्‍ट्र
3. कर्नाटक
4. राजस्‍थान
----------------------------------
Correct Answer –

4. राजस्‍थान
----------------------------------

(12) टिकमगढ़ जिले में स्थित कुंडदेव महादेव मंदिर कहां है?
1. कुंडलेश्‍वर
2. ओरछा
3. बैतूल
4. मुरैना
----------------------------------
Correct Answer –

1. कुंडलेश्‍वर
----------------------------------

(13) नीमच जिला किस अन्‍य राज्‍य की सीमा को स्‍पर्श करता हैं?
1. राजस्‍थान
2. महाराष्‍ट्र
3. उत्‍तर प्रदेश
4. छत्‍तीसगढ़
----------------------------------
Correct Answer –

1. राजस्‍थान
----------------------------------

(14) निम्‍नलिखित में से कौन इंदौर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल है?
1. बेलबाघ
2. लाल बाग महल
3. ऐशबाग
4. व्‍योहारबाग़
----------------------------------
Correct Answer –

2. लाल बाग महल
----------------------------------

(15) मंडु में रीवा कुंड स्‍मारक बाज़ बहादुर और .......... के बीच रोमांस के साथ जुड़ा हुआ है।
1. रानी पद्मावती
2. रानी कमलावती
3. रानी रूपमती
4. रानी प्रेमवती
----------------------------------
Correct Answer –

3. रानी रूपमती
----------------------------------

(16) बालाघाट जिले में नलशेषा बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
1. पार्वती
2. बैनगंगा
3. नर्मदा
4. चंदन
----------------------------------
Correct Answer –

4. चंदन
----------------------------------

(17) निम्‍नलिखित जिलों में से किसमें गन कैरिज फैक्‍ट्री स्थित है?
1. बरवाजी
2. भोपाल
3. जबलपुर
4. ग्‍वालियर
----------------------------------
Correct Answer –

3. जबलपुर
----------------------------------

(18) हिंडोला महल और जहाज़ महल दोनों ............ में स्थित हैं।
1. मांडू
2. रीवा
3. भोजपुर
4. राजगढ़
----------------------------------
Correct Answer –

1. मांडू
----------------------------------

Comments