What is Computer ?
कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर शब्द कंप्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ है गणना करना। इसलिए कंप्यूटर को
हिंदी में संगणक कहते हैं। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सूचना, या डेटा में प्रोसेस करता है। इसमें डेटा को स्टोर करने,
पुनर्प्राप्त करने और संसाधित करने की क्षमता है। कंप्यूटर
का प्रमुख कार्य प्राप्त की गई सूचना को उपयोग किये गये सॉफ्टवेअर के आधार पर
प्रोसेस करके परिणाम प्रदान करना है। कंप्यूटर सिर्फ मशीनी भाषा समझता है जिसे हम
लो-लेवल लेंग्यूएज भी कहते हैं।
कंप्यूटर का उपयोग हम दस्तावेजों
को तैयार करने, ई-मेल भेजने, स्प्रेडशीट तैयार करने और प्रेजेन्टेशन बनाने में करते हैं। आज निर्मित
होने वाले कंप्यूटर इतने शक्तिशाली हैं कि उनका उपयोग हम डिज़ाईनिंग, एनीमेशन, केड (कंप्यूटर
ऐडेड डिज़ाईन) बनाने में और विडियो एडिटिंग में भी करने लगे हैं। मनोरंजन के लिए
जैसे मूवीस देखने, गेम खेलने आदि में भी हम कंप्यूटर
का उपयोग करते हैं। कंप्यूटर ने हमारे काम करने के तरीके के साथ-साथ हमारे जीवन जीने, हमारे खेलों के तरीके भी बदल दिया है।
कंप्यूटर के भाग
कंप्यूटर को हम मुख्यत: दो भागों
में बांट सकते हैं और वो हैं
हार्डवेअर और सॉफ्टवेअर।
हार्डवेअर के अंतर्गत कीबोर्ड,
माऊस, मोनीटर, मदरबोर्ड, रेम, हार्ड डिस्क, ग्राफिक्स कार्ड,
सी.डी. ड्राईव, माईक,
प्रिंटर, स्केनर, केबीनेट आते हैं। इन हार्डवेअर को भी हम दो प्रमुख भागों में
बांट सकते हैं जिन्हें इनपुट डिवाईस और आऊटपुट डिवाईस कहते हैं।
इनपुट डिवाईस में कीबोर्ड, माऊस, स्केनर, माईक, टच स्क्रीन आदि वह सभी डिवाईस आते हैं जो कंप्यूटर में
सूचना प्रविष्ट (एंटर) करने के काम आते हैं।
आऊटपुट डिवाईस वह हैं जिनके द्वारा
हम सूचना को प्राप्त करते हैं जैसे मोनीटर, प्रिंटर, प्लोटर, स्पीकर आदि।
सॉफ्टवेअर के अंतर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम,
सिस्टम सॉफ्टवेअर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेअर आते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि विंडोज,
मेकिंटोश (मेक), लाईनक्स, यूनिक्स,
एन्ड्राईड होते हैं जो कि एक कम्प्युटर को इंटरफेस
प्रदान करते हैं जिसमें एक यूजर अपने एप्लीकेशन सॉफ्टवेअर इंस्टाल करके उन पर
अपना काम कर सके।
सिस्टम सॉफ्टवेअर मुख्यत: विंडोज़
के साथ ही इंस्टॉल होते हैं। यह सिस्टम सॉफ्टवेअर या एप्लीकेशन विंडोज़ की
ट्यूनिंग, देख-रेख, जंक फाईलों की सफाई आदि के काम आते हैं। इन्हें सिस्टम केअर एप्लीकेशन
भी कहते हैं। आजकल कुछ सिस्टम केअर हम अलग से भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेअर वह
सॉफ्टवेअर हैं जो एक यूजर अपने विशेष कार्य को करने के लिए अलग से इंस्टॉल करता
है। जैसे कि एम.एस. ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉईंट), फोटोशॉप, कॉरेल ड्रा, केड, ऑडियो और विडियो एडीटिंग एप्लीकेशन आदि।
(नोट:- दोस्तों यह जाकारी आपको सी.पी.सी.टी. (CPCT) एग्ज़ाम में भी काम आने वाली है। तो इस सीरीज़ के किसी भी लेशन को मिस न करें)
(नोट:- दोस्तों यह जाकारी आपको सी.पी.सी.टी. (CPCT) एग्ज़ाम में भी काम आने वाली है। तो इस सीरीज़ के किसी भी लेशन को मिस न करें)
कंप्यूटर का इतिहास

Comments
Post a Comment