कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 25 - Computer Objective Question Paper Set 25



(1) माउस एक................ है।
1. सिर्फ इनपुट डिवाइस
2. सिर्फ आउटपुट डिवाइस


3. इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस दोनों
4. सिर्फ स्‍पेशल डिवाइस
----------------------------------
Correct Answer –
1. सिर्फ इनपुट डिवाइस
----------------------------------

(2) बाइट..........निरूपित करता है।
1. 1 बिट
2. 8 बिट्स
3. 16 बिट्स
4. 8 शब्‍द
----------------------------------
Correct Answer -
2. 8 बिट्स
----------------------------------
(3) संक्रमित फाइल क्‍या होती है?
1. वह फाइल जो करप्‍ट हो गई हो और पढ़ने लायक न हो
2. एक फाइल जो वायरस से प्रभावित हो
3. एक फाइल जो पासवर्ड द्वारा सुरक्षित हो
4. एक फाइल जिसे छोटे आकार कम्‍प्रेस किया गया हो
----------------------------------
Correct Answer -
2. एक फाइल जो वायरस से प्रभावित हो
----------------------------------

(4) निम्‍न में से किसमें बाइट्स के बढ़ते क्रम को सही दिखाया गया है?
1. किलोबाइट, गीगाबाइट, मेगाबाइट , पेटाबाइट, टेराबाइट
2. किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
3. किलोबाइट, मेगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट, गीगाबाइट
4. किलोबाइट, गीगाबाइट, मेगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
----------------------------------
Correct Answer -
2. किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट, पेटाबाइट
----------------------------------

(5) एमएस एक्‍सेल में, ……..कुंजी, एक वर्कशीट में पिछली सेल को मूव कराने या एक डायलॉग बॉक्‍स में पिछले विकल्‍प को मूव कराने के लिए होती है।
1. shift+ Tab
2. Ctrl + Tab
3. Alt + Tab
4. Esc + Tab
----------------------------------
Correct Answer -
1. shift+ Tab
----------------------------------

(6) एमएस वर्ड में , एक शब्‍द के नीचे एक लाल लहरदार रेखा...... की ओर संकेत करती है।
1. वर्तनी की त्रुटि(स्‍पेलिंग इरर)
2. व्‍याकरणिक त्रुटि(ग्रामर इरर)
3. विशिष्‍ट पाठ (हाईलाईटेड टेक्‍स्‍ट)
4. शीर्षक वर्तिका ( हेडिंग स्‍टाइल)
----------------------------------
Correct Answer -
1. वर्तनी की त्रुटि(स्‍पेलिंग इरर)
----------------------------------

(7) आउटलुक में सेलेक्‍ट की गईमेल या फोल्‍डर को डिलिट करने के लिए किस बटन का उपयोग किया जाता है?
1.
2.
3.
4.
----------------------------------
Correct Answer -
3.
----------------------------------

(8) वेब सर्च इंजन क्‍या है?
1. एक सॉफ्टवेयर जो वर्ल्‍ड वाइड वेब से सूचना की खोज करता है।
2. एक सॉफ्वेयर जो कंप्‍यूटर में दस्‍तावेजों की खोज करता है।
3. एक फीचर जो एक वेब पृष्‍ठ मे पाठ या टेक्‍स्‍ट की खोज करता है।
4. एक फीचर जो कंप्‍यूटर में पाठ या टेक्‍स्‍ट की खोज करता है।
----------------------------------
Correct Answer -
1. एक सॉफ्टवेयर जो वर्ल्‍ड वाइड वेब से सूचना की खोज करता है।
----------------------------------

(9) डॉक्‍यूमेंट में हेडर और फुटर इन्‍सर्ट करने का क्‍या उद्देशय होता है?
1. डॉक्‍यूमेंट की समग्र दिखावट को बेहतर करने के लिए।
2. पेज के आरंभ और अंत को चिन्‍हित करने के लिए।
3. बड़े डॉक्‍यूमेंट को अधिक पठनीय बनाने के लिए।
4. डॉक्‍यूमेंट प्रिंट होने पर पेज पर हेडर औेर फुटर देखने के लिए।
----------------------------------
Correct Answer –
4. डॉक्‍यूमेंट प्रिंट होने पर पेज पर हेडर औेर फुटर देखने के लिए।
----------------------------------

(10) एमएस एक्‍सेल 2007 में, आप कंडीशनल फॉर्मेटिंग लागू करते समय ............... के विरूद्ध स्थितियों की जांच कर सकते है।
1. सिर्फ सेल का मान
2. सिर्फ सूत्र
3. उपरोक्‍त दोनों
4. उपरोक्‍त में से कोई नहीं
----------------------------------
Correct Answer -
3. उपरोक्‍त दोनों
----------------------------------
(11) निम्‍नलिखित में से कौन सी शार्टकट की , सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को डबल अंडरलाइल करने के लिए इस्‍तेमाल की जाती है?
1. Ctrl + Shift +U
2. Ctrl + Shift + D
3. Shift + U
4. Alt + D
----------------------------------
Correct Answer -
2. Ctrl + Shift + D
----------------------------------

(12) इंटरनेट पर वस्‍तुओं के व्‍यापार की प्रक्रिया को निम्‍न नाम से जाना जाता है:
1. ई- सेलिंग–एन-बाइंग
2. ई-ट्रेडिंग
3. ई-फाइनेंस
4. ई-कॉमर्स
----------------------------------
Correct Answer -
4. ई-कॉमर्स
----------------------------------

(13) वे हार्डवेयर कम्‍पोंनेंट , जो डेटा और अनुदेश प्राप्‍त करने में सक्ष होते है, वे चाहें अस्‍थायी हों या स्‍थायी, ………… कहलाते हैं।
1. इनपुट डिवाइस
2. आउटपुट डिवाइस
3. कप्‍युनिकेशन डिवाइस
4. स्‍टोरेज डिवाइस
----------------------------------
Correct Answer -
4. स्‍टोरेज डिवाइस
----------------------------------

(14) वह स्‍क्रीन जो टच इनपुट को पहचानती है:
1. नोट पैड
2. टच स्‍क्रीन
3. एंड्रॉयड स्‍क्रीन
4. विंडो स्‍क्रीन
----------------------------------
Correct Answer -
2. टच स्‍क्रीन
----------------------------------

(15) निम्‍न में से कौन सी कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग के लिए एक लैंग्‍वेज नहीं है?
1. विंडोज
2. पास्‍कल
3. बेसिक
4. कोबॉल
----------------------------------
Correct Answer -
1. विंडोज
----------------------------------

(16) मदरबोर्ड को निम्‍न नाम से भी जाना जाता है:
1. इलेक्‍ट्रॉनिक बोर्ड
2. प्रिटेंड सर्किट बोर्ड (पीसीबी)
3. कम्‍बाइंड डिवाइस बोर्ड
4. उपरोक्‍त में से कुछ नहीं
----------------------------------
Correct Answer -
2. प्रिटेंड सर्किट बोर्ड (पीसीबी)
----------------------------------

(17) USB का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
1. यूनिवर्सल सीरियल बस
2. यूनिवर्स सी‍रीज बस
3. यूनिवर्सल सेम बस
4. अनइंटरप्‍टेड सेम बस
----------------------------------
Correct Answer -
1. यूनिवर्सल सीरियल बस
----------------------------------

(18) एमएस एक्‍सेल 2007 में , एडिटिंग ग्रुप .......... टैब में उपलब्‍ध होता है।
1. होम
2. रिव्‍यू
3. डेटा
4. पेज लेआउट
----------------------------------
Correct Answer -
1. होम
----------------------------------

(19) .............ग्राफों का उपयोग एक विशिष्‍ट आइटम के प्रतिशत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
1. बार
2. लाइन
3. पाई
4. कॉलम
----------------------------------
Correct Answer -
3. पाई
----------------------------------

(20) एमएस वर्ड 2007 डॉक्‍यूमेंट को बंद करने के लिए फाइल पुल डाउन मेनू में निम्‍न में से किस विकल्‍प का उपयोग किया जाता है?
1. क्विट
2. क्‍लोज
3. एक्जिट
4. न्‍यू
----------------------------------
Correct Answer -
2. क्‍लोज
----------------------------------

Comments