कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 23 - Computer Objective Question Paper Set 23


(1) कंप्‍यूटर सुरक्षा में ................. का अर्थ है कि एक कंप्‍यूटर सिस्‍टम में सूचना केवल अधिकृत पक्षों के द्वारा पढ़ने के लिए उपलब्‍ध होती है।
1. गोपनीयता (Confidentiality)
2. अखंडता (Integrity)


3. उपलब्‍धता (Availability)
4. प्रामणिकता (Authenticity)
----------------------------------
Correct Answer –
1. गोपनीयता (Confidentiality)
----------------------------------

(2) निम्‍न में से कौन सी शार्टकट की फाईल्‍स व फोल्‍डर्स को स्‍थायी रूप से डिलीट कर देती है?
1. SHIFT+Close
2. SHIFT+A
3. SHIFT+X
4. SHIFT+Delete
----------------------------------
Correct Answer -
4. SHIFT+Delete
----------------------------------
(3) एमएस एक्‍सेल 2007 में किस टैब का इस्‍तेमाल करते हुए चार्ट को बनाया जाता है?
1. इन्‍सर्ट
2. व्‍यू
3. डाटा
4. रिव्‍यू
----------------------------------
Correct Answer -
1. इन्‍सर्ट
----------------------------------

(4) एमएस एक्‍सेल 2007 में एक सेल में एक लंबे टेक्‍स्‍ट को अनेक लाइनों में तोड़ने के लिए यूजर .................. का उपयोग करता है।
1. मर्ज और सेंटर
2. एंटर की
3. रैप टेक्‍स्‍ट
4. एलाइनमेंट
----------------------------------
Correct Answer -
3. रैप टेक्‍स्‍ट
----------------------------------

(5) सबसे पहले इंटरनेट का इस्‍तेमाल निम्‍न में से किसने किया था?
1. सेना
2. वित्‍तीय संस्‍थान
3. विद्यालय तथा अस्‍पताल
4. लोग
----------------------------------
Correct Answer -
1. सेना
----------------------------------

(6) निम्‍नलिखित में से क्‍या एक ब्राउज़र मेनू में उपलब्‍ध होता है?
1. ब्राउज़र हिस्‍ट्री
2. मेल मर्ज
3. स्‍मार्ट आर्ट
4. पेज लेआउट
----------------------------------
Correct Answer -
1. ब्राउज़र हिस्‍ट्री
----------------------------------

(7) इनमें से क्‍या एक हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस है?
1. प्रिंटर
2. पेन ड्राइव
3. मॉनिटर
4. जॉयस्टिक
----------------------------------
Correct Answer -
1. प्रिंटर
----------------------------------

(8) एमएस वर्ड में निम्‍न में से क्‍या डॉक्‍यूमेंट को स्‍क्रॉल अप और स्‍क्रॉल डाउन करने का सही तरीका नहीं है?
1. स्‍क्रॉल बार का उपयोग
2. ऐरो कुंजियों का उपयोग
3. एंटर कुंजी का उपयोग
4. माउस स्‍क्रॉल का उपयोग
----------------------------------
Correct Answer -
3. एंटर कुंजी का उपयोग
----------------------------------

(9) किस ऑइकॉन का उपयोग, नए वर्ड प्रॉसेसिंग डॉक्‍यूमेंट को खोलने के लिए किया जाता है
1.
2.
3.
4.
----------------------------------
Correct Answer –
2.
----------------------------------

(10) कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट से जुड़ने वाले क्‍लाइंट को आईपी एड्रेस आबंटित करता है?
1. RCP
2. ASCII
3. DHDP
4. DHCP
----------------------------------
Correct Answer -
4. DHCP
----------------------------------
(11) एमएस वर्ड में, Ctrl+C के बाद Ctrl+V दबाने से निम्‍नलिखित में से कौन सा कार्य होगा
1. कॉपी एवं पेस्‍ट
2. कट एवं पेस्‍ट
3. कॉपी एवं फॉर्मेट
4. कॉपी एवं डिलीट
----------------------------------
Correct Answer -
1. कॉपी एवं पेस्‍ट
----------------------------------

(12) डेस्‍कटॉप स्‍क्रीन के बॉटम पर लम्‍बा क्षेतिज बार .............. कहलाता है।
1. मेनू बार
2. टास्‍क्‍बार
3. टूलबार
4. स्‍क्रॉलबार
----------------------------------
Correct Answer -
2. टास्‍क्‍बार
----------------------------------

(13) एमएस वर्ड में, स्‍क्रीन पर ब्‍लिंकिंग सिम्‍बल का नाम क्‍या है जो दर्शाता है कि अगला अक्षर कहा दिखेगा
1. कर्सर
2. डिलीट कुंजी
3. ऐरो कुंजी
4. रिटर्न कुंजी
----------------------------------
Correct Answer -
1. कर्सर
----------------------------------

(14) ................., टेलीकम्युनिकेशन के द्वारा कंप्‍यूटर स्‍टोर्ड मैसेज का विनिमय (Exchange) है।
1. ई-मेल
2. ई-वेब
3. ई-चार्ट
4. उपरोक्‍त सभी
----------------------------------
Correct Answer -
1. ई-मेल
----------------------------------

(15) डाटा को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर स्‍थानांन्‍तरित करना निम्‍न कहलाता है:
1. डाटा प्रॉसेसिंग
2. डाटा एन्‍ट्री
3. डाटा कम्‍पयुनिकेशन
4. डाटा एन्क्रिप्‍शन
----------------------------------
Correct Answer -
3. डाटा कम्‍पयुनिकेशन
----------------------------------

(16) डाटा को एक लॉजिकल ऑर्डर में व्‍यवस्थि‍त करना निम्‍न कहलाता है:
1. सॉर्टिंग
2. सर्चिंग
3. क्‍लासीफाइंग
4. रिप्रोड्यूसिंग
----------------------------------
Correct Answer -
1. सॉर्टिंग
----------------------------------

(17) एमएस वर्ड 2007 में निम्‍न में से कौन का टैब, रूलर को सक्रिय करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है?
1. व्‍यू
2. रिव्‍यू
3. इन्‍सर्ट
4. रिफरेंसस
----------------------------------
Correct Answer -
1. व्‍यू
----------------------------------

(18) अधिकांश वेबसाइट्स में एक मुख्‍य पेज होता है जो पूरी वेबसाइट के पेजों के लिए एक डोरवे के रूप में काम करता है। इसे निम्‍न नाम से जाना जाता है:
1. सर्च इंजन
2. होम पेज
3. ब्राउज़र
4. यूआरएल
----------------------------------
Correct Answer -
2. होम पेज
----------------------------------

(19) प्रोजेक्‍शन डिस्‍प्‍ल्‍ो का उपयोग निम्‍न के लिए किया जाता है:
1. केवल सेमिनार
2. केवल मार्केटिंग प्रेजेंटेशन
3. केवल कक्षा
4. उपरोक्‍त सभी के लिए
----------------------------------
Correct Answer -
4. उपरोक्‍त सभी के लिए
----------------------------------

(20) निम्‍नलिखित में से कौन सी एक स्‍टोरेज डिवाइस नहीं है?
1. प्‍लॉटर्स
2. हार्ड डिस्‍क ड्राइव
3. पेन ड्राइव
4. सीडी
----------------------------------
Correct Answer -
1. प्‍लॉटर्स
----------------------------------

Comments