सी.पी.सी.टी. प्रिवियस पेपर्स सेट - 15th June 2019 Shift 1 - CPCT Previous Paper Set


(1) Microsoft Word 2013 के शीर्ष लेख और पाद लेख विकल्‍पों में निम्‍न में से कौन सा विकल्‍प उपलब्‍ध नहीं होता?
1. भिन्‍न प्रथम पृष्‍ठ (Different first page)
2. भिन्‍न विषम और सम पृष्‍ठ (Different odd & even pages)

3. पाठ दस्‍तावेज़ दिखाएं (Show text document)
4. किसी दस्‍तावेज़ के प्रत्‍येक पैराग्राफ के लिए बदलते शीर्ष लेख और पाद लेख
----------------------------------
Correct Answer –
4. किसी दस्‍तावेज़ के प्रत्‍येक पैराग्राफ के लिए बदलते शीर्ष लेख और पाद लेख
----------------------------------

(2) MS Word दस्‍तावेज में शीर्ष लेख कहॉं दिखाई देता है?
1. प्रत्‍येक पृष्‍ठ में सबसे ऊपर
2. प्रत्‍येक पृष्‍ठ में सबसे नीचे
3. केवल पहले पृष्‍ठ पर
4. केवल अंतिम पृष्‍ठ पर
----------------------------------
Correct Answer -
1. प्रत्‍येक पृष्‍ठ में सबसे ऊपर
----------------------------------
(3) निर्माण के दौरान अर्धचालक चिप में सन्निहित प्रोग्राम को क्‍या कहा जाता है?
1. ह्युमन वेयर
2. फर्मवेयर
3. लाइव वेयर
4. हार्डवेयर
----------------------------------
Correct Answer -
2. फर्मवेयर
----------------------------------

(4) इनवर्टर को ................... से ...................... में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले छोटे सर्किट बोर्डों के रूप में जाना जाता है।
1. प्रत्‍यावर्ती धारा (ए.सी.); एकदिश धारा (डी.सी.)
2. एकदिश धारा (डी.सी.); प्रत्‍यावर्ती धारा (ए.सी.)
3. विद्युतीय संकेत; यांत्रिक संकेत
4. माड्यूलेटर्स; डीमाड्यूलेटर्स
----------------------------------
Correct Answer -
2. एकदिश धारा (डी.सी.); प्रत्‍यावर्ती धारा (ए.सी.)
----------------------------------

(5) .............. सुविधा से उपयोगकर्ता अपने ड्राइवर द्वारा सिस्‍टम से जुड़ी डिवाइस को प्रदर्शित कर सकते हैं।
1. ड्राइव मैनेजर
2. डिस्‍क मैनेजर
3. कंट्रोल पैनल
4. डिवाइस मैनेजर
----------------------------------
Correct Answer -
4. डिवाइस मैनेजर
----------------------------------

(6) निम्‍न में से किस के कारण कंप्‍यूटर सिस्‍टम में उपयोगकर्ता को इंटरफेस उपलब्‍ध हेाता है?
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
2. प्रोसेसर
3. यादृच्छिक अभिगम स्‍मृति (RAM)
4. हाई ड्राइव
----------------------------------
Correct Answer -
1. ऑपरेटिंग सिस्‍टम
----------------------------------

(7) निम्‍नलिखित में कौन सा, Excel 2016 में अंकगणित ऑपरेटर नहीं है?
1. + (प्‍लस)
2. * (तारांकन)
3. % (प्रतिशत)
4. = (बराबर)
----------------------------------
Correct Answer -
4. = (बराबर)
----------------------------------

(8) निम्‍नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग आपके कंप्‍यूटर को इंटरनेट से कनेक्‍ट करने के लिए किया जाता है?
1. प्रोसेसर
2. मदरबोर्ड
3. USB ड्राइव
4. मॉडेम
----------------------------------
Correct Answer -
4. मॉडेम
----------------------------------

(9) स्‍क्रीन पर दिखाए गए चित्र को देखें और इस उपकरण का नाम पहचानें।
1. हार्ड डिस्‍क
2. यादृच्छिक अभिगम स्‍मृति (RAM)
3. माइक्रोफोन
4. पेन ड्राइव
----------------------------------
Correct Answer –
1. हार्ड डिस्‍क
----------------------------------

(10) सर्कल के एक हिस्‍से को दिया जाने वाला नाम क्‍या है जिस पर स्‍टोरेज मीडिया में डेटा लिखा जाता है?
1. स्‍पाइरल
2. सिलेंडर
3. हेड
4. सेक्‍टर
----------------------------------
Correct Answer -
4. सेक्‍टर
----------------------------------
(11) कंप्‍यूटरें में, उपयोगकर्ताओं के डेटा और निर्देशों को .......... द्वारा प्राप्‍त किया जाता है।
1. इनपुट यूनिट
2. आउटपुट यूनिट
3. .एल.यू. (ALU)
4. सी.पी.यू. (CPU)
----------------------------------
Correct Answer -
1. इनपुट यूनिट
----------------------------------

(12) आउटपुट डिवाइस .................... संभव बनाती है।
1. डेटा देखना और प्रिंट करना
2. डेटा स्‍कैन करना
3. डेटा इनपुट करना
4. डेटा भेजना
----------------------------------
Correct Answer -
1. डेटा देखना और प्रिंट करना
----------------------------------

(13) सहेजना निम्‍न में से किसकी प्रक्रिया है?
1. दस्‍तावेज को मेमोरी से भंडारण माध्‍यम में कॉपी करना।
2. किसी दस्‍तावेज की मौजूदा सामग्री में परिवर्तन करना।
3. दस्‍तावेज की एपीयरेंस या समग्र रूप में बदलाव करना।
4. कीबोर्ड का उपयोग करके टेक्‍स्‍ट दर्ज करके दस्‍तावेज़ का विकास करना।
----------------------------------
Correct Answer -
1. दस्‍तावेज को मेमोरी से भंडारण माध्‍यम में कॉपी करना।
----------------------------------

(14) MS Excel में, कॉलम में टेक्‍स्‍ट सामान्‍यत: कैसा होता है?
1. समायोजित में संरेखित
2. दाऐं संरेखित
3. मध्‍य संरेखित
4. बाऍं संरेखित
----------------------------------
Correct Answer -
4. बाऍं संरेखित
----------------------------------

(15) MS Word में Ctrl+B का उपयोग टेक्‍स्‍ट को ......... करने के लिए होता है।
1. इटैलिक
2. अंडरलाइंड
3. इटैलिक और अंडरलाइंड
4. बोल्‍ड
----------------------------------
Correct Answer -
4. बोल्‍ड
----------------------------------

(16) निम्‍नलिखित में से फाइल पुल डाउन मेनू के कौन से विकल्‍प उपयोग एक MS Word डॉक्‍यूमेंट को बंद करने के लिए होता है?
1. Quit
2. Close
3. Exit
4. New
----------------------------------
Correct Answer -
2. Close
----------------------------------

(17) निम्‍न में से किस से जानकारी साक्षी करने के लिए दो या दो अधिक कंप्‍यूटर एक दूसरे से कनेक्‍ट किए जाते हैं?
1. नेटवर्क
2. राऊटर
3. सर्वर
4. क्‍लायंट
----------------------------------
Correct Answer -
1. नेटवर्क
----------------------------------

(18) चयनित पाठ की प्रतिलिपि बनाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली शॉर्टकट कुंजी कौन सी है?
1. Ctrl+X
2. Ctrl+V
3. Ctrl+C
4. Ctrl+D
----------------------------------
Correct Answer -
3. Ctrl+C
----------------------------------

(19) फॉर्मेट सेल डॉयलॉग बॉक्‍स को प्रदर्शित करने के लिए आप MS Excel में .......... को दबाएं।
1. Ctrl+1
2. Ctlr+K
3. Ctrl+2
4. Ctrl+D
----------------------------------
Correct Answer -
1. Ctrl+1
----------------------------------

(20) ............... स्‍मृति में उपलब सबसे बड़ा रिक्‍त स्‍थान आवंटित करता है।
1. बेस्‍ट-फिट
2. वर्स्‍ट-फिट
3. फर्स्‍ट-फिट
4. लास्‍ट-फिट
----------------------------------
Correct Answer -
2. वर्स्‍ट-फिट
----------------------------------

(21) किस टैब का उपयोग करके Microsoft Word दस्‍तावेज में टेक्‍स्‍ट का अनुवाद किया जा सकता है?
1. Edit
2. Format
3. Review
4. Page Layout
----------------------------------
Correct Answer -
3. Review
----------------------------------

(22) MS Word 2013 में एक दस्‍तावेज की छपाई करते समय एक सामान्‍य पृष्‍ठ के ऊपर और नीचे के लिए मिरर विकल्‍प का चयन करते समय पृष्‍ठ का मार्जिन क्‍या होता है?
1. 1 सेंटीमीटर; 1.25 सेंटीमीटर
2. 1 सेंटीमीटर; .5 सेंटीमीटर
3. .5 सेंटीमीटर; .5 सेंटीमीटर
4. 2.54 सेंटीमीटर; 2.54 सेंटीमीटर
----------------------------------
Correct Answer -
4. 2.54 सेंटीमीटर; 2.54 सेंटीमीटर
----------------------------------

(23) MS PowerPoint में चयनित टेक्‍स्‍ट के फॉन्‍ट आकार को घटाने के लिए कुंजी संयोजन क्‍या है?
1. CTRL+SHIFT+F
2. CTRL+SHIFT+<
3. CTRL+SHIFT+D
4. CTRL+SHIFT+>
----------------------------------
Correct Answer -
2. CTRL+SHIFT+<
----------------------------------

(24) MS PowerPoint में पूर्ववर्ती सेल में जाने के लिए कुंजी संयोजन क्‍या है?
1. TAB
2. SHIFT+TAB
3. CTRL+TAB
4. ALT+TAB
----------------------------------
Correct Answer -
2. SHIFT+TAB
----------------------------------

(25) MS PowerPoint में पूववर्ती बुकमार्क पर जाने के लिए कुंजी संयोजन क्‍या है?
1. ALT+PAGEUP
2. ALT+ENTER
3. ALT+HOME
4. ALT+BACKSPACE
----------------------------------
Correct Answer -
3. ALT+HOME
----------------------------------

(26) जब आप कीबोर्ड का उपयोग करके कुंजी दबाते हैं तो कौन सा घटक संबंधित कुंजी कोड का पता लगाएगा।
1. कुंजी चिप (Key Chip)
2. अंतनिर्मित (Built-in Processor)
3. कुंजी बोर्ड नियंत्रक (Key Board Controller)
4. कीबोर्ड ड्राइवर (Keyboard Driver)
----------------------------------
Correct Answer -
2. अंतनिर्मित (Built-in Processor)
----------------------------------

(27) मोनोक्रोम पिक्‍सल निम्‍नलिखित में से किस मॉनिटर में पाए जाते हैं?
1. एल.सी.डी.
2. क्रिस्‍टल रेंज ट्यूब
3. कैथोड रे ट्यूब
4. गैस प्‍लाज्‍मा डिस्‍प्‍ले
----------------------------------
Correct Answer -
1. एल.सी.डी.
----------------------------------

(28) (1000)2 के 2 का पूरकनिम्‍न में से क्‍या है?
1. 0111
2. 0101
3. 1000
4. 0001
----------------------------------
Correct Answer -
3. 1000
----------------------------------

(29) Microsoft Excel में निम्‍नलिखित में से कौन सी विशेष फंक्‍शन की/कुंजी सेल में कंटेट को संपादित करने की अनुमति देती है?
1. F2
2. Shift
3. टैब/Tab
4. Enter
----------------------------------
Correct Answer -
1. F2
----------------------------------

(30) MS Excel में, समानकोणिक (इक्वि-एंगुलर) स्‍पोक्‍स (जिसे रेडिआई कहते हैं) के अनुक्रम के आलेखन हेतु ............. का प्रयोग किया जाता है।
1. एरिया चार्ट
2. रडार चार्ट
3. बार चार्ट
4. लाइन चार्ट
----------------------------------
Correct Answer -
2. रडार चार्ट
----------------------------------

(31) MS Excel में डेटा के एक समूह के लिए विशेष रूप से ........... चार्ट की संरचना की जाती है।
1. लाइन
2. पाय
3. बार
4. एरिया
----------------------------------
Correct Answer -
2. पाय
----------------------------------

(32) .............. का सेट अप अवांछित संदेशों को यूज़र के इनबॉक्‍स में प्रवेश करने से रोकने के लिए किया जाता है।
1. हैकलिस्‍ट
2. रेडलिस्‍ट
3. ब्‍लैकलिस्‍ट
4. डिफॉल्‍टर
----------------------------------
Correct Answer -
3. ब्‍लैकलिस्‍ट
----------------------------------

(33) निम्‍नलिखित में से कौन सा उपयोगकर्ता प्रकार विभिन्‍न उपयोगकर्ताओं के लिए एक्‍सेस अधिकार सेट अप कर सकता है?
1. अतिथि
2. व्‍यवस्‍थापक
3. उपयोगकर्ता
4. प्रोग्रामर
----------------------------------
Correct Answer -
2. व्‍यवस्‍थापक
----------------------------------

(34) ............ वह चार्ट है जिसे MS Excel में स्‍प्रेड शीट सॉफ्टवेअर के उपयोग के दौरान, अलग चार्ट शीट में रखने से विपरीत, कार्यपुस्तिका (वर्कशीट) पर रखा जाना चाहिए।
1. बार चार्ट
2. कॉलम चार्ट
3. एम्‍बडेड चार्ट
4. स्‍टॉक चार्ट
----------------------------------
Correct Answer -
3. एम्‍बडेड चार्ट
----------------------------------

(35) Windows डेस्‍कटॉप पर विभिन्‍न अनुप्रयोगों और दस्‍तावेजों को .............. द्वारा दर्शाया जाता है।
1. लेबल
2. आइकन
3. ग्राफ
4. फाइल
----------------------------------
Correct Answer -
2. आइकन
----------------------------------

(36) इनमें से कौन Windows XP इफेक्‍ट नहीं है?
1. ट्रांजिशन इफेक्‍ट
2. बड़ा आइकन
3. मेनू के नीचे शैडो
4. पिक्‍सेन चेंज
----------------------------------
Correct Answer -
4. पिक्‍सेन चेंज
----------------------------------

(37) कूटलेखन (एन्क्रिप्‍शन) का मूल आवश्‍यक कार्य .......... टेक्‍स्‍ट का ........... में अनुवाद करना होता है।
1. सामान्‍यत; कूटलिखित ऑंकड़े
2. कूटलिखित ऑंकड़े; सामान्‍य
3. अंग्रेजी; सामान्‍य
4. सामान्‍य; अंग्रेजी
----------------------------------
Correct Answer -
1. सामान्‍यत; कूटलिखित ऑंकड़े
----------------------------------

(38) निम्‍नलिखित में से किस Microsoft डॉक्‍यूमेाट में .doc फाइल फॉर्मेट होता है?
1. Excel डॉक्‍यूमेंट
2. Word डॉक्‍यूमेंट
3. PowerPoint डॉक्‍यूमेंट
4. इमेज डॉक्यूमेंट
----------------------------------
Correct Answer -
2. Word डॉक्‍यूमेंट
----------------------------------

(39) OS का पूर्ण रूप क्‍या है?
1. Operating System (ऑपरेटिंग सिस्‍टम)
2. Operating Source (ऑपरेटिंग सोर्स)
3. Operating Session (ऑपरेटिंग सेशन)
4. Operating Startup (ऑपरेटिंग स्‍टार्टअप)
----------------------------------
Correct Answer -
1. Operating System (ऑपरेटिंग सिस्‍टम)
----------------------------------

(40) अनुबंध और विनियमन परीक्षण ............ परीक्षण का एक हिस्‍सा है।
1. स्‍वीकृति
2. प्रणाली
3. स्‍मोक
4. एकीकरण
----------------------------------
Correct Answer -
1. स्‍वीकृति
----------------------------------

(41) वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर है।
1. सिस्‍टम
2. एप्लिकेशन
3. साइंटिफिक (वैज्ञानिक)
4. बिज़नेस (व्‍यवसाय)
----------------------------------
Correct Answer -
2. एप्लिकेशन
----------------------------------

(42) फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए चरण क्‍या-क्‍या हैं?
1. ब्राउज़र शुरू करें > पृष्‍ठ खोलें > Ctrl+P दबाऐं
2. ब्राउज़र शुरू करें > डाउनलोड करने के लिए जानकारी का चयन करें > इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करें/सहेंजें (Ctrl+S)
3. ब्राउज़र शुरू करें > पृष्‍ठ खोलें > Ctrl+L दबाऐं
4. ब्राउज़र शुरू करें > पृष्‍ठ खोलें > बुकमार्क पर क्लिक करें
----------------------------------
Correct Answer -
2. ब्राउज़र शुरू करें > डाउनलोड करने के लिए जानकारी का चयन करें > इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करें/सहेंजें (Ctrl+S)
----------------------------------

(43) निम्‍नलिखित में से कौन मॉडम प्रकार की विशेषता नहीं है?
1. दिशा क्षमता
2. लाइन से कनेक्‍शन
3. ट्रांसमिशन मोड
4. कनेक्‍टर्स की संख्‍या
----------------------------------
Correct Answer -
4. कनेक्‍टर्स की संख्‍या
----------------------------------

(44) ब्रॉडबैंड शब्‍द निम्‍नलिखित में से किसे छोड़कर सभी प्रकार के इंटरनेट कनेक्‍शन को समाविष्‍ट करता है?
1. केबल
2. डायल-अप
3. सैटेलाइट (उपग्रह)
4. DSL
----------------------------------
Correct Answer -
2. डायल-अप
----------------------------------

(45) DSL के हर समय चालू (ऑन) रहने से क्‍या होता है, अथवा हो सकता है?
1. यह 24/7 सेवा प्रदान करता है।
2. बाहरी हैकरों द्वारा हमला करना आसान हो सकता है।
3. यह उपयोगकर्ताओं की असीमित संख्‍या को सपोर्ट करता है।
4. यह अधिक प्रभारित होता है।
----------------------------------
Correct Answer -
2. बाहरी हैकरों द्वारा हमला करना आसान हो सकता है।
----------------------------------

(46) निम्‍नलिखित में से कौन सी, तीव्र गति की इंटरनेट सेवा नहीं है?
1. फाइबर ऑप्टिक जिसे FiOS के नाम से जाना जाता है
2. केबल
3. पेजर
4. सॅटेलाइट (उपग्रह)
----------------------------------
Correct Answer -
3. पेजर
----------------------------------

(47) निम्‍नलिखित में से कौन सी इंटरनेट सेवा सभी स्‍थानों पर उपलब्‍ध नहीं है?
1. केबल ब्रॉडबैंड
2. फाइबर ऑप्टिक सेवा
3. ADSL
4. सॅटेलाईट (उपग्रह)
----------------------------------
Correct Answer -
1. केबल ब्रॉडबैंड
----------------------------------

(48) यदि आप नियमित आधार पर VPN का उपयोग ............ के लिए करते हैं तो चयन हेतु सममित DSL काफी स्‍पष्‍ट विकल्‍प है।
1. सुरक्षित लेनदेन
2. क्‍लाउड पर बड़ी फ़ाइलों का बैकअप लेने
3. अधिक संख्‍या में उपयोगकर्ताओं को समायोजित करने
4. सीमित संख्‍या में उपयोगकर्ताओं को समायोजित करने
----------------------------------
Correct Answer -
2. क्‍लाउड पर बड़ी फ़ाइलों का बैकअप लेने
----------------------------------

(49) वेब पेजों को महत्‍व देने और प्रतिरूप पेजों के अनुक्रमण को कम करने के लिए URL को बदलने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है?
1. URL संशोधन
2. URL समर्थन
3. URL संतुलन
4. URL सामान्‍यीकरण
----------------------------------
Correct Answer -
4. URL सामान्‍यीकरण
----------------------------------

(50) कितने प्रकार के संरेखण (Alignments) उपलब्‍ध हैं?
1. तीन
2. पॉंच
3. चार
4. दो
----------------------------------
Correct Answer -
3. चार
----------------------------------

(51) CPU का बेसिक बिल्डिाग ब्‍लॉक है:
1. ALU
2. RAM
3. ROM
4. Timer
----------------------------------
Correct Answer -
1. ALU
----------------------------------

(52) वर्तमान विंडो से पिछली विंडो पर स्विच करने के लिए कौन सी कुंजी का उपयोग किया जाता है?
1. ALT+TAB
2. ALT+SHIFT+TAB
3. CTRL KEY
4. ALT+F1
----------------------------------
Correct Answer -
2. ALT+SHIFT+TAB
----------------------------------

---------------------------------------------------------------------------------
 इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
---------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
---------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझाव, शिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments