सामान्य- ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर सेट 04 - General Knowledge Objective Question Paper Set 04


(1) भीमबेटका गुफाएं ........ के लिए प्रसिद्ध हैं।
1. मूर्तियों

2. टाइगर पार्कों


3. शैल चित्रों

4. मंदिरों

-------------------------------------------

Correct Answer –

3. शैल चित्रों

-------------------------------------------



(2) मध्‍य प्रदेश के किस जिले में ''लक्ष्‍मीबाई नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन'' स्थित है?

1. रीवा

2. ग्‍वालियर

3. इंदौर

4. सतना

-------------------------------------------

Correct Answer –

2. ग्‍वालियर

-------------------------------------------



(3) परमाणु ऊजा आयोग देश में परमाणु ऊर्जा गतिविधियों हेतु नीति प्रतिपादित करने के लिए उत्‍तरदायी है। यह कब स्‍थापित किया गया था?

1. 1960

2. 1956

3. 1951

4. 1948

-------------------------------------------

Correct Answer –

4. 1948

-------------------------------------------



(4) निम्‍नलिखित में से किस पदार्थ की कमी के कारण बेरी-बेरी होता है?

1. विटामिन बी 1

2. प्रोटीन

3. विटामिन सी

4. वसा

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. विटामिन बी 1

-------------------------------------------



(5) अखिल भारतीय मुस्लिम लगी की स्‍थापना कब हुई थी?

 1. 1902

 2. 1906

 3. 1911

 4. 1919

-------------------------------------------

Correct Answer –

2. 1906

-------------------------------------------



(6) 'अंतर्राष्‍ट्रीय बाघ दिवस' प्रत्‍येक वर्ष ................ को मनाया जाता है।

1. 29 जुलाई

2. 13 मई

3. 23 जुलाई

4. 15 मई

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. 29 जुलाई

-------------------------------------------



(7) राज्‍यों में अध्‍यादेश कौन लागू करता है?

1. राज्‍यपाल

2. मुख्‍यमंत्री

3. राष्‍ट्रपति

4. मुख्‍य न्‍यायाधीश

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. राज्‍यपाल

-------------------------------------------



(8) इस हिमालयी क्षेत्र में एक महीने के लंबे समय तक सैन्‍य गतिरोध में भारत और चीन बंद थे। क्षेत्र का नाम बताएं।

1. शैंग्री-ला

2. दौलत बेग ओल्डी

3. डोकलाम

4. लद्दाख

-------------------------------------------

Correct Answer –

3. डोकलाम

-------------------------------------------



(9) डॉ. बी.आर. अम्‍बेडकर द्वारा निम्‍नलिखित में से कौन सा अनुच्‍छेद 'संविधान का दिल और आत्‍मा' कहलाता है?

1. अनुच्‍छेद 32

2. अनुच्‍छेद 19

3. अनुच्‍छेद 350

4. अनुच्‍छेद 363

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. अनुच्‍छेद 32

-------------------------------------------



(10) टाटा समूह कंपनियों के संस्‍थापक कौन हैं?

1. जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा

2. जे.आर.डी. टाटा

3. रतन टाटा

4. दोराबजी टाटा

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा

-------------------------------------------


(11) निम्‍न में से कौन सी नृत्‍य शैली रूक्मिणी देवी अरूंडेल से संबंधित है?

1. भरतनाट्यम

2. कुचिपुड़ी

3. कथक

4. कथकली

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. भरतनाट्यम

-------------------------------------------



(12) भारत में सबसे बड़ा रेगिस्‍तान ............... में है।

1. उत्‍तर प्रदेश

2. बिहार

3. राजस्‍थान

4. मध्‍य प्रदेश

-------------------------------------------

Correct Answer –

3. राजस्‍थान

-------------------------------------------


(13) काफी उच्‍च श्रेणी का लौह अयस्‍क, ..................... के जिलों में पाया जाता है।

1. मुरैना और रीवा

2. रतलाम और धार

3. दुर्ग और बस्‍तर

4. उज्‍जैन व कालुमार

-------------------------------------------

Correct Answer –

3. दुर्ग और बस्‍तर

-------------------------------------------



(14) नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म ........... में हुआ था।

1. विदिशा

2. शहडोल

3. मंडला

4. इंदौर

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. विदिशा

-------------------------------------------



(15) मंगलनाथ का मंदिर कहां है, जो मंगल ग्रह को समर्पित है?

1. उज्‍जैन

2. महेश्‍वर

3. ओमकारेश्‍वर

4. दतिया

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. उज्‍जैन

-------------------------------------------



(16) महाराज छत्रसाल की समाधि कहां स्थित है?

1. महोवा

2. ओरछा

3. रायसेन

4. धुबेला

-------------------------------------------

Correct Answer –

4. धुबेला

-------------------------------------------



(17) कर्नल मार्टिन द्वारा किस मंदिर का पुनर्निमाण किया गया था?

1. बैजनाथ महादेव मंदिर

2. राम मंदिर

3. चिंतामण गणेश मंदिर

4. रानी सती मंदिर

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. बैजनाथ महादेव मंदिर

-------------------------------------------



(18) 2014 में इस समुदाय को अल्‍पसंख्‍यक का दर्जा मिला, उसका नाम बताएं।

1. पारसी

2. सिख

3. जैन

4. बौद्ध

-------------------------------------------

Correct Answer –

3. जैन

-------------------------------------------



(19) ओलंपिक में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीयय महिला पहलवान .............. है।

1. साक्षी मलिक

2. बबिता कुमारी

3. विनेश फोगट

4. गीता फोगट

-------------------------------------------

Correct Answer –

1. साक्षी मलिक

-------------------------------------------



(20) 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्‍य प्रदेश की साक्षरता दर .............. थी।

1. 93%

2. 70%

3. 45.3%

4. 53.9%

-------------------------------------------

Correct Answer –

2. 70%

-------------------------------------------

Comments

  1. सर,पहले बाले प्रश्न का उत्तर गलत है इसका सही उत्तर शैल चित्रों के लिए है विकल्प न.3।

    ReplyDelete
    Replies
    1. bas itani si baat he, आपके सुझाव अनुसार प्रथम प्रश्नत के उत्त र में परिवर्तन कर दिया गया है। आपके सुझाव के लिए धन्यववाद! कृपया इसी तरह हमारी त्रुटियों को इंगित करते रहें जिससे आपके अपने इस ब्लॉतग को बेहतर जा सके। - Team DW

      Delete

Post a Comment