हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चٖन पेपर सेट 5 – Hindi Objective Question Paper Set 5



(1) निम्‍नलिखित में से नासिक्‍य व्‍यंजन नहीं है -
1. ड
2. म


3. न
4. थं
---------------------------------------------
Correct Answer -
4. थं
---------------------------------------------

(2) 'वर्णों' को क्रम पूर्वक अलग करना कहलाता है?
1. वर्णक्रम
2. व्‍यंजनक्रम
3. संधि विच्‍छेद
4. वर्ण-विच्‍छेद
---------------------------------------------
Correct Answer -
4. वर्ण-विच्‍छेद
---------------------------------------------

(3) इनमें से कौन सा एक स्‍वर नहीं है -
1. आ
2. इ
3. र
4. उ
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. र
---------------------------------------------

(4) शुद्ध वर्तनी है -
1. आलौकिक
2. अत्‍याधिक
3. अनाधिकार
4. बरात
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. अनाधिकार
---------------------------------------------

(5) ध्‍वनि के मेल होने वाले विकार को -------- कहते हैं।
1. वर्ण
2. शब्‍द
3. संधि
4. वाक्‍य
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. संधि
---------------------------------------------

(6) 'पति' का पर्यायवाची निम्‍न में से कौन सा है?
1. वल्‍लभ
2. कलत्र
3. दारा
4. भार्या
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. वल्‍लभ
---------------------------------------------

(7) 'अंडे से जन्‍मने वाला' के लिये एक शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. अजन्‍मा
2. अनदजा
3. अंडज
4. अंडा
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. अंडज
---------------------------------------------

(8) 'निश्‍चय' का संधि विच्‍छेद निम्‍न में से कौन सा है?
1. नि:+चाय
2. नि:+चया
3. नि:+चय
4. निष्‍+चय
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. नि:+चय
---------------------------------------------

(9) 'देव' का विलोम शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. ताम
2. देवता
3. मानव
4. दानव
---------------------------------------------
Correct Answer -
4. दानव
---------------------------------------------

(10) 'दुर्' उपसर्ग से बना शब्‍द निम्‍न में से कौन सा है?
1. दुर्दशा
2. दुहाई
3. दूरी
4. दूर
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. दुर्दशा
---------------------------------------------

(11) 'नवरत्‍न' शब्‍द में निम्‍न में से कौन सा समास है?
1. तत्‍पुरूष समास
2. द्विगु समास
3. कर्मधारय समास
4. बहुब्रीहि समास
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. द्विगु समास
---------------------------------------------

(12) 'चल बसना' मुहावरे का अर्थ निम्‍न में से कौन सा है?
1. चलना
2. मृत्‍यु होना
3. चल कर बस जाना
4. बस से चलना
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. मृत्‍यु होना
---------------------------------------------

(13) 'तत्‍वा' शुद्ध रूप निम्‍न में से कौन सा है?
1. त्‍वचा
2. तत्‍व
3. ततवा
4. तत्‍व
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. तत्‍व
---------------------------------------------

(14) 'वीर रस' का स्‍थायी भाव इनमें से कौन सा है?
1. उत्‍साह
2. रति
3. हास
4. जुगुप्‍सा
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. उत्‍साह
---------------------------------------------

(15) नवल सुन्‍दर श्‍यामशरीर की, सजल नीरद सी कल कान्ति थी।
     में कौन सा अलंकार है। सही विकल्‍प चुनिए
1. यमक अलंकार
2. उपमा अलंकार
3. रूपक अलंकार
4. अतिश्‍योक्ति अलंकार
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. उपमा अलंकार
---------------------------------------------

(16) उपयुक्‍त विलोम शब्‍द चुनिए - उत्‍कर्ष
1. अपकर्ष
2. अपकार
3. अनाश्रित
4. निष्‍कर्ष
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. अपकर्ष
---------------------------------------------

(17) निम्‍न में कौन सा विग्रह वृद्धि संधि का नहीं है-
1. एक + एक
2. सु + अल्‍प
3. वन + औषधि
4. भाव + ऐक्‍य
---------------------------------------------
Correct Answer -
2. सु + अल्‍प
---------------------------------------------

(18) प्रति उपसर्ग से बनने वाला शब्‍द नहीं है-
1. प्रत्‍येक
2. प्रतिकूल
3. प्रताप
4. प्रतिक्षण
---------------------------------------------
Correct Answer -
3. प्रताप
---------------------------------------------

(19) 'हाथ कंगन को आरसी क्‍या' - लोकोक्ति का अर्थ है -
1. जिसके हाथ में कंगन हैं, उसे आरसी की आवश्‍यकता नहीं होती है।
2. धनवान को आर्थिक सहायता नहीं चाहिए।
3. मूल्‍यवान वस्‍तु के सामने तुच्‍छ वस्‍तु का महत्‍व नहीं है।
4. प्रत्‍यक्ष के लिए प्रमाण की आवश्‍यकता नहीं होती।
---------------------------------------------
Correct Answer -
4. प्रत्‍यक्ष के लिए प्रमाण की आवश्‍यकता नहीं होती।
---------------------------------------------

(20) 'मनोहर' का समास विग्रह बताइए।
1. मन को हरने वाला
2. मनहर्ता
3. मन को चुराने वाला
4. प्रेम करने लायक
---------------------------------------------
Correct Answer -
1. मन को हरने वाला
---------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------

इस पेपर सेट को बनाते समय DW Team द्वारा पूर्णत: सावधानी बरती गई है परंतु यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो आप हमें कमेंट में लिखकर अवगत करायें DW Team उसमें सुधार अवश्‍यक करेगी। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
यदि आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो आप कमेंट कर हमें Appreciate करें। इस पोस्‍ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्‍त भी इसका लाभ ले सकें। - DW Team
------------------------------------------------------------------------------
आपका कोई सुझावशिकायत या रिक्‍वेस्‍ट हो तो हमें कमेंट करें। DW Team उस पर अवश्‍य विचार करेगी। - DW Team

Comments